Samachar Nama
×

सोमवार को पढ़ें दारिद्रदहन शिव स्तोत्र का पाठ, धन-वैभव की होगी प्राप्ति

​​​​​​​

daridrya dahan shiv stotra benefits in Monday poverty is overcome by reading daridrya dahan shiv stotra

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पूजा पाठ के साथ साथ मंत्र और स्तोत्रों को भी विशेष माना जाता हैं वही दारिद्रदहन शिव स्तोत्र का पाठ करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और धन वैभव की प्राप्ति के लिए बहुत अच्छा माना जाता हैं इस स्तोत्र की रचना महर्षि वशिष्ठ द्वारा की गई हैं वैसे तो इस स्तोत्र का नित्य पाठ करना शुभकारी माना जाता हैं

daridrya dahan shiv stotra benefits in Monday poverty is overcome by reading daridrya dahan shiv stotra

मगर सोमवार के दिन इसका पाठ करने से शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती हैं दारिद्रदहन स्तोत्र के पाठ से दरिद्रता का नाश होता हैं और जीवन में खुशहाली बनी रहती हैं कहा जाता है कि इस स्तोत्र का पाठ करने मात्र से ही धन वैभव की प्राप्ति के योग बनते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दारिद्रदहन शिव स्तोत्र का पाठ का संपूर्ण पाठ, तो आइए जानते हैं। 

daridrya dahan shiv stotra benefits in Monday poverty is overcome by reading daridrya dahan shiv stotra
दारिद्रदहन शिव स्तोत्र—

विश्वेश्वराय नरकार्णवतारणाय कणामृताय शशिशेखरधारणाय ।

कर्पूरकान्तिधवलाय जटाधराय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 1॥

गौरीप्रियाय रजनीशकलाधराय कालान्तकाय भुजगाधिपकङ्कणाय ।

गंगाधराय गजराज-विमर्दनाय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 2॥

भक्तिप्रियाय भवरोगभयापहाय उग्राय दुर्गभव-सागरतारणाय ।

ज्योतिर्मयाय गुणनामसुनृत्यकाय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 3॥

चर्माम्बराय शवभस्मविलेपनाय भालेक्षणाय मणिकुण्डलमण्डिताय ।

मंञ्जीरपादयुगलाय जटाधराय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 4॥

पञ्चाननाय फणिराजविभूषणाय हेमांशुकाय भुवनत्रयमण्डिताय ।

आनन्दभूमिवरदाय तमोमयाय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 5॥

भानुप्रियाय भवसागरतारणाय कालान्तकाय कमलासनपूजिताय ।

नेत्रत्रयाय शुभलक्षण लक्षिताय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 6॥

रामप्रियाय रघुनाथवरप्रदाय नागप्रियाय नरकार्णवतारणाय ।

पुण्येषु पुण्यभरिताय सुरार्चिताय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 7॥

मुक्तेश्वराय फलदाय गणेश्वराय गीतप्रियाय वृषभेश्वरवाहनाय ।

मातङ्गचर्मवसनाय महेश्वराय दारिद्र्य दुःखदहनाय नमः शिवाय ॥ 8॥

वसिष्ठेन कृतं स्तोत्रं सर्वरोगनिवारणं ।

सर्वसंपत्करं शीघ्रं पुत्रपौत्रादिवर्धनम् ।

त्रिसंध्यं यः पठेन्नित्यं स हि स्वर्गमवाप्नुयात् ॥ 9 ॥

daridrya dahan shiv stotra benefits in Monday poverty is overcome by reading daridrya dahan shiv stotra

Share this story