Samachar Nama
×

रवीना टंडन जन्मदिन विशेष: जाने इनकी कुंडली के इस खास ग्रह के बारे में जिसने दिलाई पहचान इनको

जयपुर। रवीना टंडन 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मानी जाती है। आज रवीना टंडन अपना 43वां जन्मदिन मना रही है। रवीना ने अपना फिल्मी करियर 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से शुर किया था। रवीना टंडन ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं। आज इनके जन्मदिन के अवसर पर इनकी कुंड़ली में
रवीना टंडन जन्मदिन विशेष: जाने इनकी कुंडली के इस खास ग्रह के बारे में जिसने दिलाई पहचान इनको

जयपुर। रवीना टंडन 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मानी जाती है। आज रवीना टंडन अपना 43वां जन्मदिन मना रही है। रवीना ने अपना फिल्मी करियर 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से शुर किया था। रवीना टंडन ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं। आज इनके जन्मदिन के अवसर पर इनकी कुंड़ली में एक नजर डालते हैं।

रवीना टंडन जन्मदिन विशेष: जाने इनकी कुंडली के इस खास ग्रह के बारे में जिसने दिलाई पहचान इनको

रवीना का जन्म 26 अक्टूबर 1974 में मुंबई में हुआ। इनके जन्म के समय बृहस्पति  और  चंद्रमा का गजकेसरी योग बना था इसके अतिरिक्त अन्य सभी ग्रहों पर गुरु  की दृष्टि थी।  चंद्रमा,  गुरु के साथ होने पर इनकी कुंड़ली में बलशाली रहा। रवीना की कुंडली में  चंद्रमा  के साथ गुरु के होने से  ये क्रिएटिविटी के साथ अपने काम में परिपक्वता के साथ करने वाली है।

रवीना टंडन जन्मदिन विशेष: जाने इनकी कुंडली के इस खास ग्रह के बारे में जिसने दिलाई पहचान इनको

अंक ज्योतिष के अनुसार भी इनके जीवन पर चंद्रमा का असर ज्यादा देखने को मिलता है, इनके जीवन में 2 और 4 अंक  की आवृत्ति बार बार होती रही है। इनका लकी अंक 2 है, दो अंक ने इनके जीवन में हमेशा कुछ अच्छा ही किया है।

रवीना टंडन जन्मदिन विशेष: जाने इनकी कुंडली के इस खास ग्रह के बारे में जिसने दिलाई पहचान इनको

इनकी कुंड़ली में चंद्रमा के कारण इनके चेहरे में मासूमियत है इसके साथ ही कुंड़ली में गुरु  के काम के प्रति गंभीरता है। इनकी कुंड़ली में चंद्रमा और गुरु ग्रह अत्यंत बलशाली होकर बाकी ग्रहों को देख रहें हैं। इनकी कुंडली के बृहस्पति का प्रभाव होने के कारण इनको जीवन में सफलता मिलती रही है। हम इनको जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई देते हैं, व इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Share this story