ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में देवी देवताओं की प्रतिमा को घर के पूजन स्थल पर स्थापित करने और उनकी रोजाना पूजा अर्चना करने का विधान हैं ऐसे में अधिकतर लोग पूजन स्थल पर लड्डू गोपाल की प्रतिमा को स्थापित करते हैं कहा जाता हैं कि इनकी पूजा करने से घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती हैं साथ ही इनके दर्शन कष्टों को दूर कर देते हैं।

ऐसे में अगर आपने भी अपने घर के पूजन स्थल में लड्डू गोपाल की मूर्ति को बैठाया है तो उनकी सेवा से जुड़े नियमों का पता होना आपके लिए बेहद जरूरी माना जाता हैं कि इनकी प्रतिमा को घर में रखकर पूजा पाठ आदि अगर सही तरीके से किया जाए तो साधक को धन, शोहरत, मान सम्मान की प्राप्ति होती हैं और दुख परेशानियां सदा दूर रहती हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा लड्डू गोपाल की पूजा से जुड़े नियम बता रहे हैं।

लड्डू गोपाल की पूजा से जुड़ी खास बातें—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लड्डू गोपाल भगवान श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप हैं ऐसे में उनकी देखभाल एक बच्चे की तरह करनी चाहिए। ऐसे में कभी भी लड्डू गोपाल को घर में अकेला छोड़ कर ना जाए। हमेशा उन्हें अपने साथ रखें। इसके अलावा श्रीकृष्ण के शिशु रूप को रोजाना स्नान कराएं। स्नान करते वक्त आप शंक का इस्तेमाल जरूर करें।

वही स्नान में प्रयोग होने वाले जल को फेंके नहीं बल्कि इसे तुलसी में अर्पित कर दें। फिर इसके बाद एक छोटे बालक के समान भगवान का श्रृंगार करें। वस्त्र पहनाएं चंदन का टीका लगाएं। जेवन आदि भी पहनाएं। इसके अलावा भगवान को दिन में चार बार भोग लगाएं। अगर आप इस प्रकार से लड्डू गोपाल की देखभाल व सेवा करते हैं तो आपको इसका उत्तम फल जरूर प्राप्त होगा।


