Samachar Nama
×

PM Modi Birthday Kundali नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जानिए क्या कहती है कुंडली, कैसा रहेगा आने वाला साल 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन मना रहे हैं। मोदी जी का जन्म 17 सितंबर 1950 को दोपहर अभिजीत मुहूर्त में 12 बजकर 9 मिनट पर गुजरात के वडनगर में हुआ था। प्रधानमंत्री का न्यूमेरिकल नंबर आठ है। 

narendra modi birthday one year prediction according kundali 

ज्योतिष अनुसार आठ अंक बेहद ही खास महत्व रखता है। ज्योतिष अनुसार आज हम भारत के प्रधानमंत्री की कुंडली लेकर आए हैं जिसमें जानेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए आने वाला साल कैसा होने वाला है, तो आइए जानते हैं क्या कहती है प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली। 

narendra modi birthday one year prediction according kundali 

क्या कहती है प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली-
ज्योतिषीय गणना के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली में मंगल महादशा चल रही है मंगल ग्रह राजयोग का निर्माण कर रहा है। वही पंचमहापुरुष योगों में से इनकी कुंडली में एक रुचक योग भी बना है। कुंडली के दशमांश में विमल नामक विपरीत राजयोग का निर्माण हो रहा है। कुंडली का मंगल प्रधानमंत्री को अपने पद पर विराजमान रहने के लिए शक्ति प्रदान कर रहा है।  

narendra modi birthday one year prediction according kundali 

लेकिन कुंडली में शनि थोड़े रोड़े टकाने की कोशिश में लगे हुए है। इस साल शायद मोदी से पहले जैसा करिश्मा ना दिखा पाएं। लेकिन शनि दो शुभ ग्रहों के प्रभाव में है लगन व चंद्रमा से उपचय भाव में है इसलिए पूरे मन से ना सही लेकिन एक बार फिर से शनि मोदी को अपने पद पर विराजमान रहने के लिए सहयोग करेगा। आने वाला समय इनके लिए थोड़ा मुश्किलें लेकर आ रहा है। राजनीति में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

narendra modi birthday one year prediction according kundali 

Share this story