Paush Amavasya 2024 साल की पहली अमावस्या कब, नोट करें दिन तारीख और स्नान दान का मुहूर्त
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार आती है अभी पौष माह चल रहा है और इस माह के कृष्ण पक्ष की पंद्रहवीं तिथि पर अमावस्या मनाई जाती है जो कि साल 2024 की पहली अमावस्या होगी।

पौष अमावस्या के दिन पूजा पाठ स्नान दान, तप आदि करना श्रेष्ठ माना जाता है इसके साथ ही अमावस्या के दिन पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करना भी लाभकारी होता है ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा अमावस्या तिथि और मुहूर्त की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

पौष अमावस्या का मुहूर्त—
पौष माह की अमावस्या तिथि का आरंभ 10 जनवरी 2024 को रात 8 बजकर 10 मिनट पर हो जाएगा। वही 11 जनवरी को शाम 5 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा। ऐसे में पौष अमावस्या 11 जनवरी दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। पौष अमावस्या पर स्नान दान का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 57 मिनट से सुबह 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। ऐसे में आप इस मुहूर्त में स्नान कर दान पुण्य का कार्य भी पूर्ण कर सकते हैं ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अमावस्या तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान करके पितरों के निमित्त तर्पण आदि करना लाभकारी माना जाता है ऐसा करने से पितरों को मुक्ति मिली है साथ ही इस दिन दान पुण्य करने से पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है। अमावस्या के दिन दूध, चावल, चांदी, सफेद वस्त्र आदि का दान करें। ऐसा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी।


