Samachar Nama
×

कौन हैं आपके आराध्य देव, जानिए हथेली की इन रेखाओं से 

palmistry reading know who your adorable gods are by hand line 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हस्तरेखा शास्त्र में हथेली पर बनने वाली रेखाओं को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। हर जातक की हथेली पर कई तरह की रेखाएं बनती है जो उसके भविष्य से जुड़ी जानकारी प्रदान करती है हथेली पर बनी ये रेखाएं शुभ और अशुभ दोनों तरह की होती है। जिनमें शुभ रेखाएं व्यक्ति के जीवन में खुशहाली का संकेत देती हैं तो वही अशुभ रेखाएं दुख परेशानियों की ओर इशारा करती है।

palmistry reading know who your adorable gods are by hand line 

हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो कुछ ऐसी भी रेखाएं होती हैं जो यह बताती है कि व्यक्ति के आराध्य देव कौन से है और उन्हीं किस देवी देवता की पूजा करने से अधिक लाभ प्राप्त होगा। तो आज हम आपको अपने इस लेख में इसी विषय पर बात कर रहे हैं तो आइए जानते है। 

palmistry reading know who your adorable gods are by hand line 

हथेली की रेखाएं—
हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो अगर किसी जातक की हथेली पर बनने वाली ​ह्रदय रेखा पर अगर त्रिशूल जैसी कोई आकृति बनी होती है जो ऐसे जातक को शिव शंकर की पूजा करने से लाभ मिलता है और जीवन के सारे कष्ट समाप्त हो जाते है।

palmistry reading know who your adorable gods are by hand line 

इसके अलावा हथेली पर बनने वाली ह्रदय रेखा के अंत के स्थान से कोई शाख निकलकर अगर गुरु पर्वत पर जाकर रुक जाती है तो ऐसे व्यक्ति को हनुमान जी की आराधना करने का लाभ अधिक मिलता है इससे जीवन के सभी संकट व दुख दूर हो जाते है। हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो अगर किसी जातक की हथेली पर सूर्य पर्वत दबा हुआ है तो ऐसे जातक को भगवान सूर्यदेव की नियमित पूजा करनी चाहिए। माना जाता है कि सूर्य आराधना करने से उनको सफलता मिलती है और मान सम्मान भी प्राप्त होता है। 


palmistry reading know who your adorable gods are by hand line 

Share this story