ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाएं और निशान बने होते हैं जो व्यक्ति के भविष्य से जुड़ी जानकारी प्रदान करते हैं हथेली पर बनने वाली ये रेखाएं शुभ अशुभ दोनों तरह की होती है।
जो जातक के जीवन में धन, सफलता और सम्मान आदि चीजों के बारे में बताती हैं। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बताने जा रहे हैं कि हाथ में धन रेखा कहां स्थित होती है और यह कैसे व्यक्ति को धनवान बना देती है तो आइए जानते हैं।
हथेली में यहां होती है धन रेखा—
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जातक की हथेली पर मनी लाइन हाथ में कनिष्ठा उंगली के नीचे एक खड़ी रेखा होती है उसे ही मनी लाइन या फिर धन रेखा के नाम से जाना जाता है। अगर किसी के हाथ में यह रेखा साफ और स्पष्ट व गहरी होती है तो ऐसे व्यक्ति दूसरों से काफी मदद प्राप्त करता है। इन जातकों के सारे काम बड़ी आसानी से बन जाते हैं।
हथेली पर बनी ऐसी मनी लाइन बताती है कि आपके पास भविष्य में खूब पैसा होगा और आप खूब नाम भी कमाएंगे। अगर हथेली पर बनने वाली धन रेखा टेढ़ी मेढ़ी या फिर हल्की लहरदार है तो ऐसे जातक के पास पैसा आता तो है लेकिन अधिक समय तक पास नहीं रुकता है। वहीं अगर किसी के हाथ में इस स्थान पर कई स्पष्ट रेखाएं हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपके जीवन में आय के कई स्तोत्र है और आप पैसे कमाने में भी काफी स्मार्ट हैं।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली पर सूर्य रेखा बनी होती है वे लोग पैसों के मामले में काफी संपन्न माने जाते हैं। हथेली में सूर्य रेखा सीधी और स्पष्ट हो तो जातक जीवन में खूब धन कमाता है ऐसे लोगों के पास धन और प्रसिद्धि की कोई कमी नहीं होती है।