Unlucky है इन राशियों के लिए कछुए वाली रिंग, राजा से रंक बनने में नहीं लगती देरी
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: रत्नशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें रत्नों के बारे में विस्तार से बताया गया है रत्नशास्त्र के अनुसार रत्न केवल व्यक्ति की सुंदरता को निखाने का काम नहीं करते हैं बल्कि ये किस्मत को भी संवार देते हैं लेकिन कोई भी रत्न बिना योग्य ज्योतिषीय सलाह के कभी नहीं धारण करना चाहिए वरना परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है आजकल लोग शौक के चक्कर में कछुए की बनी अंगूठी पहन लेते हैं

आपको बता दें कि कछुए की अंगूठी हर किसी के लिए शुभ परिणाम लेकर नहीं आती है इसे किसी ज्योतिष या रत्न शास्त्र की सलाह से ही धारण करना उचित माना जाता है वरना ये अंगूठी व्यक्ति को राजा से रंक बनाने में देर नहीं करती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि किन राशियों के लोगों को भूलकर भी कछुए वाली अंगूठी नहीं पहननी चाहिए तो आइए जानते हैं।

ये लोग न पहनें कछुए वाली अंगूठी—
ज्योतिष अनुसार मेष राशि वालों को भूलकर भी कछुए की अंगूठी नहीं पहननी चाहिए इससे बनते काम बिगड़ जाते हैं साथ ही आर्थिक समस्याओं में वृद्धि होती है इसके अलावा कन्या राशि के लोगों को भी यह अंगूठी धारण करने से बचना चाहिए वरना आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है इसके अलावा अगर आपकी राशि वृश्चिक है

तो ऐसे में आप भूलकर भी कछुएं वाली अंगूठी धारण न करें वरना आपको तरक्की में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है साथ ही बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं। मीन राशि के लोगों को भी यह रिंग पहनने से बचना चाहिए। वरना समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।


