Samachar Nama
×

जिनकी हथेली पर बनता है ये शुभ योग, वे हमेशा रहते हैं सुखी

palmistry reading know importance of shankh yoga in palm 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाएं और निशान बने होते हैं जिनका हस्तरेखा शास्त्र में विशेष महत्व होता हैं ज्योतिष अनुसार इन रेखाओं और आकृतियों का अध्ययन करके व्यक्ति के भविष्य से जुड़ी जानकारी प्रदान की जा सकती हैं। हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो हथेली पर कई तरह की शुभ अशुभ रेखाएं बनती हैं जिनमें शुभ रेखाएं जीवन में सुख समृद्धि और सफलता की ओर इशारा करती हैं तो वहीं अशुभ रेखाएं दुख परेशानियों व कष्टों का संकेत देती है।

palmistry reading know importance of shankh yoga in palm 

रेखाओं के अलावा जातक की हथेली पर कई योग बनते हैं जिनमें शंख योग को बेहद ही शुभ माना जाता हैं कहते हैं कि अगर किसी जातक की हथेली पर यह योग निर्मित होता हैं तो व्यक्ति भाग्यशाली कहलाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हथेली पर बनने वाले इसी शुभ योग के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

palmistry reading know importance of shankh yoga in palm 

हथेली पर बना शंख योग होता हैं बेहद शुभ—
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की हथेली पर शंख योग का निर्माण होता हैं तो इसे बेहद शुभ माना जाता हैं जब जातक की हथेली में शुक्र पर्वत अच्छा हो और वहां से कोई रेखा निकलते हुए शनि पर्वत और दूसरी रेखा सूर्य पर्वत पर जाकर मिलती हैं तो ऐसी स्थिति में शंख योग का निर्माण होता हैं।

palmistry reading know importance of shankh yoga in palm 

जिन लोगों की हथेली पर यह योग बनता हैं उन्हें जीवन में सभी भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती हैं शंख योग जातक को धन की कमी नहीं होने देता हैं ऐसे लोगों को कम प्रयासों में ही सफलता हासिल होती हैं। अगर किसी की हथेली पर यह योग बना हुआ हैं तो इन लोगों को समाज में खूब मान सम्मान मिलता हैं साथ ही साथ परेशानियों में भी अधिक नहीं पड़ना पड़ता है। 

palmistry reading know importance of shankh yoga in palm 

Share this story