Samachar Nama
×

Palmistry हाथों में मौजूद यह रेखा करती है सौभाग्य की ओर इशारा, मिलती है अपार धन-संपत्ति 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाए और निशान बने होते हैं जो जातक के भविष्य के बारे में बताते हैं हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर बनने वाले ये निशान शुभ अशुभ दोनों तरह के हो सकते हैं ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हथेली पर बनने वाली शुभ रेखा के बारे में बता रहे हैं जो अच्छे भाग्य का संकेत देती है तो आइए जानते हैं। 

palmistry vishnu rekha in hand sign of good health wealth and prosperity

विष्णु रेखा—
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर जहां ह्रदय रेखा होती है वहां से एक रेखा गुरु पर्वत की ओर जाती है और ह्रदय रेखा को दो भागों में विभाजित करती है इस रेखा का एक सिरा उपर की ओर तर्जनी और मध्यमा उंगली के बीच की ओर जाता हुआ नजर आता है।

palmistry vishnu rekha in hand sign of good health wealth and prosperity

यह अंग्रेजी के अक्षर  'V' के आकार का होता है तो इस रेखा को विष्णु रेखा के नाम से जाना जाता है जो कि बेहद खास मानी जाती है। विष्णु रेखा जातक के दोनों हाथों में हो सकती है। जिन लोगों की हथेली पर विष्णु रेखा होती है वह लोग भगवान विष्णु के प्रिय माने जाते हैं इन जातकों पर जगतपिता की कृपा हमेशा बनी रहती है। 

palmistry vishnu rekha in hand sign of good health wealth and prosperity

ऐसे लोग जिस कार्य को हाथ लगाते हैं उसमें सफलता हासिल करते हैं ये लोग सत्य मार्ग पर चलने वाले होते हैं इनके मन में ईश्वर का भय होता है साथ ही ऐसे जातक भाग्यशाली भी माने जाते हैं। इनके जीवन में धन दौलत की कमी नहीं होती है ऐसे लोग कारोबार में अच्छा करते हैं। 

palmistry vishnu rekha in hand sign of good health wealth and prosperity

Share this story