Samachar Nama
×

इन लोगों के लिए बहुत शुभ है यह रत्न, पहनते ही दिखने लगते हैं फायदें

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: रत्न हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है क्योंकि ये व्यक्ति की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करता है। रत्न ज्योतिषशास्त्र के अनुसार रत्न मनुष्य के भाग्य को बदलने की भी ताकत रखते हैं और ग्रहों के अशुभ प्रभावों को भी समाप्त कर देते हैं।

Know who can wear khooni neelam 

लेकिन बिना योग्य ज्योतिषीय की सलाह के कोई भी रत्न धारण करना अच्छा नहीं होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा खूनी नीलम के बारे में बता रहे हैं जो कि शनि और मंगल की युति के लिए धारण किया जाता है तो आइए जानते हैं कि खूनी नीलम किन लोगों के लिए शुभ होता है और इसके लाभ क्या क्या हैं। 

Know who can wear khooni neelam 

रत्न शास्त्र के अनुसार खूनी नीलम धारण करने से मनुष्य के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है इसके साथ ही इस रत्न को धारण करने से कारोबार और करियर में जातक को सफलता हासिल होती है और कार्यशैली में भी निखार आता है। खूनी नीलम पहनने से सोचने समझने की क्षमता का भी विकास होता है और साहस बढ़ता है इसके साथ ही जातक को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होता है। 

Know who can wear khooni neelam

इन लोगों के लिए बहुत शुभ है यह रत्न—
रत्न ज्योतिषशास्त्र के अनुसार रत्न हमेशा ही ज्योतिषीय सलाह के बाद ही धारण करें। बता दें कि किसी भी जातक की कुंडली में वृश्चिक लग्न और मकर राशि हो साथ ही मंगल छठे, आठवें या बारहवें स्थान पर होने पर ही इस रत्न को धारण करना लाभकारी माना गया है। इसके अलावा मेष और मकर लग्न हो साथ ही शनि में मंगल की अंतर्दशा चल रही हो तो ऐसे जातक भी खूनी नीलम को धारण कर सकते हैं इनके लिए यह रत्न शुभ साबित होगा। मकर लग्न और मकर ही राशि हो, मंगल चौथे, आठवें और बारहवें घर में विराजमान हो साथ ही शनि इन स्थानों में ना हो तो भी इस चमत्कारी रत्न को पहनना लाभकारी होगा।

Know who can wear khooni neelam

Share this story