इन राशियों को कभी नहीं पहननी चाहिए कछुए वाली अंगूठी, जीवन में बढ़ने लगती है मुश्किलें
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर कोई अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहता है इसके लिए लोग कई तरह के प्रयास भी करते हैं। वास्तु और ज्योतिषशास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से परेशानियों का अंत हो जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो लोग कछुए की अंगूठी धारण करते हैं उन पर माता लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है।
जिससे घर और जीवन में सुख शांति व समृद्धि की कमी नहीं होती है लेकिन ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कछुए की अंगूठी सभी लोगों को नहीं पहननी चाहिए वरना इससे लाभ नहीं मिलता है बल्कि हानि उठानी पड़ती है, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि किन राशियों के जातकों को गलती से भी कछुए वाली अंगूठी नहीं पहननी चाहिए, तो आइए जानते हैं।
इन लोगों को नहीं पहननी चाहिए कछुए वाली अंगूठी—
ज्योतिषशास्त्र की मानें तो हमेशा चांदी से बनी कछुए वाली अंगूठी धारण करना चाहिए इसे शुभ माना जाता है अंगूठी को सीधे हाथ की बीच वाली उंगली में पहनना शुभ होता है। ज्योतिष अनुसार मेष, मीन कन्या और वृश्चिक राशि के जातकों को भूलकर भी कछुए वाली अंगूठी नहीं धारण करनी चाहिए। इन राशियों को कछुए वाली अंगूठी पहनने से धन हानि का सामना करना पड़ता है साथ ही जीवनभर कष्ट भी उठाना पड़ सकता है।
जरूरी नियम—
अगर आप कछुए वाली अंगूठी धारण कर रहे है तो सबसे पहले इसकी दिशा के बारे में जरूर जान लें। कछुए की अंगूठी पहनते वक्त इसका मुख अंदर की ओर होना चाहिए। अगर बाहर की ओर मुंह करके कोई कछुए वाली अंगूठी धारण करता है तो उसे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अंगूठी की शुद्धता का ध्यान जरूर रखें। अशुद्ध जगहों पर कछुए की अंगूठी को नहीं पहनकर जाना चाहिए इससे परेशानियां बढ़ती हैं।