Samachar Nama
×

हाथ की ये रेखाएं पूरा करती हैं विदेश जाने का सपना, अपनी हथेली में अभी चेक करें

Palmistry know how you will travel abroad and check videsh yatra yog by your palm lines

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के लिए हस्तरेखा शास्त्र का विशेष महत्व होता हैं वही हाथ की रेखाएं करियर, धन, मैरिड लाइफ, सेहत आदि के साथ साथ यह भी बताती हैं कि व्यक्ति को विदेश जाने का मौका मिलेगा या फिर नहीं।

Palmistry know how you will travel abroad and check videsh yatra yog by your palm linesभले ही अब ग्लोबलाइजेशन और खर्च करने की बढ़ती क्षमता के कारण अपने काम या छुट्टियां बिताने के लिए दूसरे देशों का सफर करना पहले की तुलना में कई गुना बढ़ गया हैं फिर भी कई लोगों के लिए विदेश जाना एक बड़ा सपना होता हैं तो आज हम आपको हस्तरेखा शास्त्र के द्वारा बताने जा रहे हैं कि हथेली की कौन सी रेखाएं विदेश यात्रा का योग बनाती हैं तो आइए जानते हैं। 

Palmistry know how you will travel abroad and check videsh yatra yog by your palm lines
  
इन लोगों को मिलेगा विदेश जाने का मौका—
जिन लोगों की हथेली में सबसे छोटी उंगली के नीचे स्थित बुध पर्वत से कोई रेखा निकलकर अनामिका उंगली के नीचे तक जाए तो जातक को विदेश जाने का मौका कई बार मिलता हैं वही जीवन रेखा से निकलकर कोई रेखा चंद्र पर्वत तक जाए तो ऐसा जातक भी विदेश की यात्रा करता हैं मणिबंध से कोई रेखा मंगल पर्वत तक जाए तो भी विदेश जाता हैं बल्कि ऐसे लोग समुद्र के मार्ग से विदेश जाते हैं। 

Palmistry know how you will travel abroad and check videsh yatra yog by your palm lines

ऐसे लोग जो केवल विदेश यात्रा करते ही नहीं बल्कि उन यात्राओं से धन कमाते हैं या विदेशों में जाकर बस जाते हैं, उनके बारे में भी हस्तरेखा से पता किया जा सकता हैं चंद्र पर्वत से कोई रेखा शनि पर्वत तक जाए तो ऐसे जातक न केवल विदेश यात्राएं करता हैं, बल्कि वह उससे खूब धन भी कमाता है ये लोग अक्सर अपने काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करते रहते हैं जिन लोगों के हाथ में यात्रा रेखा जीवन रेखा से अधिक मोटी और गहरी हो तो वे लोग विदेश में ही बस जाते हैं वही चंद्र पर्वत के पास त्रिभुज का निशान बनना वर्ल्‍ड टूर कराता हैं। 

Palmistry know how you will travel abroad and check videsh yatra yog by your palm lines

Share this story