Samachar Nama
×

इन महंगे रत्नों से अधिक लाभ देते हैं ये सस्ते रत्न, शनि-राहु भी रहते हैं दूर

These cheap gemstone give more benefits than expensive gems rahu also live far away

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में रत्नों का विशेष महत्व होता हैं वही ज्योतिष अनुसार सभी ग्रह दोष दूर करने के लि अलग अलग रत्नों के बारे में बताया गया हैं कुछ रत्न बहुत महंगे होते हैं जिससे इनके नकली होने का चांस बढ़ जाता हैं

These cheap gemstone give more benefits than expensive gems rahu also live far away

नकली रत्न का प्रभाव कुछ भी नहीं होता हैं ऐसे में उप रत्न भी धारण किए जाते हैं एक ग्रह के लिए एक मुख्य रत्न और कई उप रत्न होते हैं उप उत्न सस्ते और कारगर भी माने जाते हैं सही उप रत्न का चुनाव करके पहनने से लाभ मिलता हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

These cheap gemstone give more benefits than expensive gems rahu also live far away

सूर्य का मुख्य रत्न माणिक्य है मगर इसके उप रत्न के तौर पर तामड़ी, लालड़ी, लाल तुरमली और गार्नेट भी पहना जा सकता हैं माणिक्य का सबसे अच्छा उपरत्न स्पाइनल है इस उप रत्न को अनामिका उंगुली में तांबे में धारण करना शुभ होता हैं। चंद्रमा का मुख्य रत्न मोती हैं ज्योतिष में मोती के उप रत्न के तौर पर मून स्टोन, ऐगेट और मोती को माना गया हैं इसकी जगह पर चांदी में मूनस्टोन धारण करना अच्छा माना जाता हैं। वही मंगल का मुख्य रत्न मूंगा है मूंगे का एक ही उत्तम उपरत्न लाल हकीक है लाल हकीक को तांबे में बनावाकर धारण करना लाभकारी होता हैं। 

These cheap gemstone give more benefits than expensive gems rahu also live far away

बुध का मुख्य रत्न पन्ना होता है इस रत्न के बहुत सारे उप रत्न होते हैं हरा बैरुज, ओनेक्स औक मरगज पन्ना के उप रत्न है मगर इनमें से पन्ना का सबसे अच्छा मरगज उपरत्न है मरगज को चांदी में धारण करना शुभ माना जाता हैं। बृहस्पति का मुख्य रत्न पीला पुखराज हैं पीले पुखराज के भी कई उपरत्न होते हैं पीला बैरुज, सुनहला और येलो सिट्रीन पुखराज के उप रत्न हैं इनमें से पीला बैरुज पुखराज का सबसे अच्छा उपरत्न है इसको पीतल या सोने में धारण करना अच्छा होता हैं। 
These cheap gemstone give more benefits than expensive gems rahu also live far away

Share this story