Samachar Nama
×

इस रत्न को धारण करने से नहीं रहता नुकसान का खतरा, चमक जाता है कारोबार

lehsunia gemstone benefits for business benefit of cats eye stone

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: ज्योतिष में रत्नों को विशेष माना गया हैं वही हर ग्रह के लिए अलग अलग रत्न धारण करने की सलाह ज्योतिषशास्त्र देता हैं लहसुनिया रत्न केतु के अशुभ प्रभाव के लिए धारण किया जाता है जिन लोगों की कुंडली में केतु की दशा अच्छी नहीं होती ,उनके लिए यह रत्न लाभकारी होता हैं

lehsunia gemstone benefits for business benefit of cats eye stone

इस रत्न के प्रभाव से मनुष्य में आध्यात्मिक गुणों का विकास होता हैं इसके अलावा इस रत्न से व्यापार में भी लाभ मिलता हैं शेयर बाजार के काम से जुड़े लोगों के लिए भी यह रत्न लाभकारी बताया गया हैं तो आज हम आपको लहसुनिया रत्न पहनने के फायदें बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 
 lehsunia gemstone benefits for business benefit of cats eye stone
शेयर बाजार या जोखिम भरे निवेश करने वालों के लिए यह रत्न लाभकारी होता है रत्न शास्त्र के अनुसार इस रत्न के प्रभाव से जोखिम भरे निवेश के काम आसानी से हो जाते है। साथ ही मनुष्य का भाग्य भी चमकता है अगर किसी जातक को बिजनेस में तरक्की नहीं हो रही है तो उसके लिए यह रत्न बेहद लाभकारी साबित होता हैं लहसुनिया रत्न धारण करने के बाद व्यापार में फंसा धन वापस मिल जाता हैं साथ ही इस रत्न के असर से सुख सुविधा के साधनों में वृद्धि होती हैं। धर्म अध्यात्म से जुड़े लोगों के लिए भी लहसुनिया लाभकारी होता हैं लहसुनिया के प्रभाव से सेहत से जुड़ी समस्या खत्म हो जाती हैं इसके अलावा मानसिक परेशानी, लकवा और कैंसर जैसी बीमारियों में भी लाभ होता हैं।  

lehsunia gemstone benefits for business benefit of cats eye stone

लहसुनिया रत्न के आकार और वजन के हिसाब से प्रभाव पड़ता हैं। ज्योतिष अनुसार इस रत्न को हमेशा के लिए धारण नहीं किया जाता है जब कुंडली में केतु गलत स्थान पर है और अशुभ परिणाम दे रहा है तो इस रत्न को पहना जाता है इंसान की वजह के अनुसार इसे धारण करने की सलाह दी जाती हैं उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति 60 किलो का है तो उसे लगभग 6 कैरेट या रत्ती का रत्न धारण करना चाहिए आमतौर पर 2. 25 कैरेट से लेकर 10 कैरेट तक का लहसुनिया धारण किया जा सकता हैं। 
lehsunia gemstone benefits for business benefit of cats eye stone

Share this story