Samachar Nama
×


Palmistry हथेली की ऐसी रेखाएं व्यक्ति को बनाती हैं भाग्यशाली, कभी नहीं होती धन की कमी

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाएं, निशान और आकृतियां बनी होती है जिनका व्यक्ति के जीवन में विशेष स्थान होता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर बनने वाली रेखाएं व्यक्ति के भविष्य से जुड़ी जानकारी प्रदान करती है हथेली पर कई तरह की शुभ अशुभ रेखाएं बनती है तो आज हम आपको हथेली पर मौजूद कुछ ऐसी रेखाओं के बारे में बता रहे हैं जो मनुष्य को भाग्यशाली बनाती है तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी रेखाएं है। 

palmistry reading these type of line in hand are very lucky for person 

हथेली की रेखाएं बनाती हैं भाग्यशाली-
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की हथेली में भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से निकल रही हो, तो ऐसा व्यक्ति धनवान कहलाता है साथ ही समाज में खूब मान सम्मान भी मिलता है। इन लोगों में धार्मिक कार्यों के प्रति झुका अधिक रहता है।

palmistry reading these type of line in hand are very lucky for person 

वही अगर किसी जातक की हथेली में गुरु, शुक्र, चंद्रमा और बुध पर्वत में उभार लिए हुए हो तो व्यक्ति के जीवन में राजलक्ष्मी का योग बनता है। ऐसे जातक अपने जीवन में खूब धन कमा लेते हैं इन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ता है। 

palmistry reading these type of line in hand are very lucky for person 

अगर किसी जातक की हथेली में जीवन रेखा से निकलने वाली भाग्य रेखा शाखा युक्त हो तो ऐसे जातक को अचानक धन की प्राप्ति होती है। ये लोग जीवनभर सुख सुविधओं से रहते हैं इन जातकों को समाज में भी खूब मान सम्मान मिलता है। अगर किसी जातक की हथेली में मस्तिष्क रेखा साफ हो और भाग्य रेखा की एक शाखा जीवन रेखा को स्पर्श करती हो तो ऐसा व्यक्ति अपार धन कमाता है इनके जीवन में आर्थिक परेशानियां कभी नहीं आती हैं। 


palmistry reading these type of line in hand are very lucky for person 

Share this story