Samachar Nama
×

रत्नों का राजा है माणिक्य, इन राशियों को पहनने से मिलते हैं अनेकों लाभ 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: रत्नशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करते हैं इसे धारण करने से व्यक्ति की सुदंरता में चार चांद तो लगता ही है साथ ही जातक की किस्मत भी सवर जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी रत्न को धारण करने से पहले योग्य ज्योतिषीय की सलाह जरूर लेनी चाहिए

manik gemstone benefits and rules

तभी रत्न के लाभ व्यक्ति को प्राप्त हो सकते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा माणिक्य रत्न के विषय में जानकारी प्रदान कर रहे हैं जिसका संबंध सूर्य ग्रह से होता है तो आइए जानते हैं। 

manik gemstone benefits and rules

माणिक्य रत्न—
रत्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माणिक्य रत्न को धारण करने से कुंडली का सूर्य मजबूत होकर शुभ फल प्रदान करता है साथ ही ह्रदय, आंख और पित्त से जुड़ी बीमारियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है। माणिक्य रत्न को धारण करने से मान सम्मान में वृद्धि होती है साथ ही आत्मबल और सकारात्मक शक्ति भी बढ़ जाती है। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह रत्न अत्यंत ही लाभकारी होता है। ज्योतिष की मानें तो माणिक्य रत्न मेष, सिंह और धनु लग्न वालें जातकों को धारण करना चाहिए इनके लिए यह रत्न शुभ होता है।

manik gemstone benefits and rules

अगर कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो भी इस रत्न को धारण किया जा सकता है। लेकिन भूलकर भी मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के लोग माणिक्य न धारण करें इससे इन्हें अशुभ परिणामों की प्राप्ति हो सकती है। इसके अलावा लोहे, कोयले के काम से जुड़े लोगों को भी यह रत्न नहीं पहनना चाहिए। 

manik gemstone benefits and rules

Share this story