ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाएं और निशान होते हैं जो जातक को उसके भविष्य के बारे में बताते हैं हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर बनने वाली शुभ रेखाएं धन संबंधी जानकारी भी प्रदान करती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा कुछ ऐसी ही रेखाओं के बारे में बता रहे हैं जो व्यक्ति को धनवान बना देती हैं तो आइए जानते हैं इन रेखाओं के बारे में।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार धन रेखा हथेली की सबसे छोटी उंगली के नीचे यानी बुध पर्वत से आरंभ होती है मगर जीवन रेखा की तरह हर व्यक्ति की हथेली में धन रेखा एक स्थान से आरंभ नहीं होती है।
प्रत्येक व्यक्ति की हथेली में धन रेखा अलग अलग स्थान से और अलग अलग रेखाओं व पर्वतों से मिलकर बनती है। धन रेखा की स्थिति बताती है कि व्यक्ति के पास कितना धन होगा। ऐसा भी माना जाता है कि जिन जातकों की हथेली में धन रेखा साफ और स्पष्ट रूप से बनी होती है वे लोग धनवान होते हैं धन रेखा का टेढ़ा मेढ़ा होना या फिर टूटना, अस्पष्ट होना ये बतात है कि व्यक्ति के पास धन तो होगा। लेकिन चला भी जाएगा।
ऐसे व्यक्ति के पास जीवनभर धन नहीं रुकता है। इन लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। हस्तरेखा शास्त्र क अनुसार अगर किसी जातक की हथेली में जीवन रेखा, भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा से मिलकर M आकृति बन रही है तो यह शुभ संकेत माना जाता है ऐसे व्यक्ति को 35 से 55 साल की आयु में खूब धन लाभ होता है।