Samachar Nama
×

PALMISTRY: हथेली की इन रेखाओं से जानें कब और कैसे होगी मृत्यु

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाएं, निशान और आकृतियां बनी होती है जिनका व्यक्ति के जीवन और हस्तरेखा शास्त्र में विशेष महत्व होता है हथेली पर बनने वाली ये रेखाएं व्यक्ति के भविष्य से जुड़ी जानकारी प्रदान करती है। 

palmistry reading death line on palm

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर शुभ अशुभ दोनों तरह की रेखाएं बनी होती है जो व्यक्ति के जीवन से जुड़ी अहम जानकारी प्रदान करती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हथेली पर बनने वाली कुछ ऐसी रेखाओं के बारे में बता रहे हैं जो व्यक्ति की मृत्यु का संकेत देती है इन रेखाओं से हम जानेंगे कि व्यक्ति की किसी दुर्घटना से होगी या फिर सामान्य मौत, तो आइए जानते है इसके बारे में। 

palmistry reading death line on palm

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की हथेली में जीवन रेखा पर स्टार का निशान बना होता है तो ऐसे जातक की मृत्यु स्वभाविक नहीं होती है ये लोग अकाल बीमारी, हत्या या फिर आत्महत्या के कारण मौत को प्राप्त होते हैं। इसके अलावा अगर ​जीवन रेखा को कोई और आड़ी रेखा रोकती है या काट देती है तो ऐसे जातक की मौत अचानक होती है ये रेखा कम आयु में मृत्यु का संकेत देती है। 

palmistry reading death line on palm

अगर हथेली में जीवन रेखा के अंत पर कोई बिंदु होता है तो ऐसे जातक की मौत किसी रोग या दुर्घटना के कारण हो सकती है। ऐसा मनुष्य कम आयु में काल के गाल में समा जाता है। वही अगर जीवन रेखा साफ, गहरी और गुलाबीपन लिए हुए तीन अलग अलग हिस्सों में बंटी होती है तो ऐसे जातक की भी मौत छोटी उम्र में हो जाती है। 

palmistry reading death line on palm

Share this story