ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाएं और आकृतियां बनी होती है जो जातक के भविष्य से जुड़ी मानी जाती हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर बनने वाली रेखाएं व्यक्ति के भविष्य की जानकारी प्रदान करती है हस्तरेखा शास्त्र की मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि जातक के भाग्य में सरकारी नौकरी है या नहीं तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा कुछ ऐसी ही रेखाओं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
सरकारी नौकरी के योग-
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली की मुख्य रेखाओं में जीवन रेखा, ह्रदय रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा शामिल है। इन मुख्य रेखाओं में से कुछ रेखाएं सरकारी नौकरी पाने का विशेष योग बनाती हैं। हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो जब किसी जातक की जीवन रेखा से निकली एक सहायक प्रभाव रेखा बृहसप्ति पर्वत की ओर जाती है और साफ व स्पष्ट होती है तो ऐसे जातक के भाग्य में सरकारी नौकरी के योग बनते हैं।
अगर जीवन रेखा से निकली एक सहायक प्रभाव रेखा सूर्य पर्वत की ओर जाती है तो ऐसे जातक को सरकारी नौकरी जरूर प्रापत होती है साथ ही ऐसे लोग सरकारी नौकरी में बहुत तरक्की भी करते हैं और उच्च पद को प्राप्त करते हैं।
वही अगर हथेली में भाग्य रेखा से निकलती हुई शाखा बृहस्पति पर्वत की ओर जाती है तो ऐसी रेखा वाला जातक जीवन में खूब तरक्की करता है अगर ऐसा व्यक्ति सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयास करते तो उसे जल्द ही सफलता हासिल होगी।