ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाएं और निशान बने होते हैं जिन्हें हस्तरेखा शास्त्र में अहम बताया गया है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर बनने वाले ये निशान शुभ अशुभ दोनों तरह के होते हैं
जो व्यक्ति के भविष्य से जुड़ी जानकारी प्रदान करते हैं हस्तरेखा के अनुसार आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा कुछ ऐसी रेखाओं और चिह्नों के बारे में बता रहे हैं जिनके होने से व्यक्ति जीवन में अपार धन दौलत अर्जित करता है, तो आइए जानते हैं कि वो कौन से निशान हैं।
बुध पर्वत पर मछली का शुभ चिह्न—
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर बनने वाले बुध पर्वत पर मछली का निशान बेहद ही शुभ माना जाता है यह निशान इस बात का संकेत देता है कि व्यक्ति को कारोबार में मनचाही सफलता हासिल होगी। इस चिह्न वाले लोग आमतौर पर नौकरी के बाद कारोबार में कदम रखते हैं फिर कारोबार में अपार सफलता प्राप्त करते हैं मछली का निशान, विशेष रूप से बुध पर्वत पर होना यह दर्शाता है कि इस जातक की बुद्धि और संवाद कौशल उत्कृष्ट है।
ऐसे लोग अपने कारोबार में न केवल धन कमाते हैं बल्कि समाज में प्रमुख स्थान भी हासिल करते हैं। ऐसे जातक को बात करने की शैली और आकर्षण के कारण ही दुनियाभर में पहचान और सम्मान मिलता है। जिन जातकों की हथेली पर ऐसा शुभ चिह्न होता है वे सफल व्यासवयिक कहलाते हैं।