Samachar Nama
×

Palmistry: हथेली में हो ऐसी रेखाएं तो मिलता है अचानक धन

palmistry reading lucky line in your palm 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाएं, निशान और आकृतियां बनी होती है जिनका व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है। हस्तरेखा अनुसार हथेली की ये रेखाएं व्यक्ति के भविष्य से जुड़ी जानकारी प्रदान करती है।

palmistry reading lucky line in your palm 

हथेली पर कई तरह की शुभ अशुभ रेखाएं बनी होती है लेकिन कुछ ऐसी रेखाएं भी होती है जो अचानक धन लाभ का संकेत प्रदान करती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उसी रेखा के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते है। 

palmistry reading lucky line in your palm 

ये रेखाएं बनाती हैं धनवान—
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की हथेली में सूर्य पर्वत, शुक्र पर्वत और गुरु पर्वत उठा हुआ है तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी साथ ही आप सुखी जीवन का आनंद भी प्राप्त करेंगे। इसके अलावा अगर हथेली में जीवन रेखा, भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा से मिलकर आग्रेंजी के M जैसी आकृति बनती है तो इसका अर्थ है कि जातक 35 साल की आयु के बीच खूब धन लाभ प्राप्त करेगा।

palmistry reading lucky line in your palm 

इस आकृति का  मतलब होता है कि व्यक्ति के विवाह के बाद धन आगमन तेजी से होने लगेगा। जिनकी हथेली में मणिबंध से निकलर सीधी रेखा शनि पर्वत तक जाती है उन्हें धन का लाभ अचानक ही मिलता है। ऐसे लोग पूर्व जन्म के अच्छे कर्मों से धनवान बनते हैं और बढ़िया जीवन जीते हैं। अगर किसी के हाथ के अंगूठे के पास से निकलकर कोई रेखा तर्जनी यानी गुरु पर्वत तक जाती है तो ऐसा जातक बुद्धिमान कहलाता है ये लोग अपनी योग्यता और मेहनत के बल पर खूब धन अर्जित करते हैं। 

palmistry reading lucky line in your palm 

Share this story