Samachar Nama
×

Palmistry हाथ की इन रेखाओं से आती है करियर में परेशानी, सोच समझ कर उठाएं कदम 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाए बनी होती है जो हस्तरेखा शास्त्र में महत्वपूर्ण मानी जाती है हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो हथेली पर बनने वाली रेखाएं भविष्य का संकेत देती हैं

ये रेखाएं शुभ अशुभ किसी भी तरह की हो सकती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार बता रहे हैं कि हथेली पर किन रेखाओं के होने से व्यक्ति को करियर कारोबार में परेशानी उठानी पड़ती है तो आइए जानते हैं। 

इन लोगों को होती है परेशानी—
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली में सूर्य रेखा छोटी होती है और ह्रदय रेखा से पहले ही वह रुक जाती है तो ऐसे लोगों को अपने करियर में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे जातकों को अपने पसंद की नौकरी मिलने में दिक्कतें होती है साथ ही ये करियर में आगे भी नहीं बढ़ पाते हैं। जिन लोगों की हथेली में सूर्य पर्वत पर तीन या चार रेखाएं बनी होती है और आपस में एक दूसरे को काट रही होती हैं तो ऐसे जातक को करियर में उतार चढ़ाव देखना पड़ता है।

palmistry problems in career come from these lines of the palm take steps carefully 

ऐसे लोग किसी कार्य में स्थिर नहीं रह पाते हैं अगर किसी जातक की हथेली में सूर्य रेखा साफ और स्पष्ट नहीं होती है तो ऐसे लोगों को हमेशा ही सोच समझ कर ही कदम उठाना चाहिए। हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो तर्जनी उंगली के ठीक नीचे गुरु पर्वत होता है जिस जातक के हाथ में गुरु पर्वत उठा हुआ हो। ऐसे लोग बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं ये लोग सरकारी नौकरी और शिक्षा में अपनी अच्छी पहचान बनाते हैं। 

palmistry problems in career come from these lines of the palm take steps carefully 

Share this story