Samachar Nama
×

Gemstone रत्नों का शुभ फल पाने के लिए जानें जरूरी नियम, मिलेगा दोगुना फल 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: रत्नों को धारण करने का शौक अधिकतर लोगों को होता है क्योंकि रत्न व्यक्ति की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करते हैं लेकिन रत्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्न जातक की सुंदरता के साथ साथ व्यक्ति के भाग्य को भी बदलने की ताकत रखते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी रत्न को धारण करना चाहते हैं तो पहले योग्य ज्योतिषीय से सलाह जरूर लें बिना ज्योतिषीय सलाह रत्नों को धारण करना नुकसानदायक साबित हो सकता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा रत्न से जुड़े सही और जरूरी नियमों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

gemstone wearing rules and importance

रत्न से जुड़े जरूरी नियम—
अगर आप रत्न के अशुभ प्रभाव से बचना चाहते हैं तो किसी भी रत्न को धारण करते वक्त नियमों का ध्यान जरूर रखें। ज्योतिष अनुसार किसी भी तरह का रत्न धारण करते वक्त शुभ समय का ध्यान जरूर रखना चाहिए। हर एक रत्न को पहनने के लिए दिन निर्धाथ्रत होता है इसके साथ ही रत्न खरीदते वक्त भी शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना चाहिए।

gemstone wearing rules and importance

इसके अलावा रत्नों की खरीदारी को लेकर यह भी ध्यान रखें कि रत्न पर किसी भी तरह का दाग न हो और न ही वो कहीं से टूटा या चटका हो। इस तरह के रत्न को शुभ नहीं माना जाता है। किसी भी रत्न को खरीदने व अंगूठी में जड़वाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि वह आपके लिए शुभ है या नहीं इसके लिए रत्न को तीन दिनों तक अपने तकिए के नीचे रखें।

gemstone wearing rules and importance

अगर ऐसा करने से आपको बुरे सपने नहीं आते हैं या आपके साथ कोई अशुभ घटना नहीं होती है तो इस रत्न को आप धारण कर सकते हैं इससे कोई नुकसान नहीं होगा। रत्न की खरीदारी के समय वजन का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। ऐसे में किसी भी रत्न को खरीदते वक्त यह ध्यान रखें कि रत्न पौन रत्ती का नहीं होना चाहिए। कोशिश करें कि रत्न का वजह इसके उपर का हो। इसे शुभ माना जाता है।

gemstone wearing rules and importance

Share this story