Samachar Nama
×

हथेली में टूटी हुई है यह रेखा तो बिखर जाती है लव लाइफ, ऐसे करें चेक

Palmistry if heart line is broken in the hand people love life will be painful can check in this way

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में शादी विवाह और प्रेम बहुत ही खास होता हैं प्यार और शादी जीवन के ऐसे पहलू माने जाते हैं जो एक बार चमक गए तो पूरी जिंदगी संवर जाती हैं वहीं प्यार और शादी में नाकामी बहुत दर्द देकर जाती हैं

Palmistry if heart line is broken in the hand people love life will be painful can check in this way

हस्तरेखा शास्त्र के द्वारा आसानी से जाना जा सकता है कि किन लोगों को अपनी जिंदगी में प्यार मिलेगा और किन्हें नहीं यह सब कुछ हथेली की ह्रदय रेखा से जाना जा सकता हैं इतना ही नहीं यह रेखा व्यक्ति के स्वभाव के बारे में भी बताती हैं, तो आज हम आपको उसी के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Palmistry if heart line is broken in the hand people love life will be painful can check in this way

ज्योतिषशास्त्र में ह्रदय रेखा को अहम माना गया हैं जैसा इस रेखा का नाम है उसी के अनुरूप यह व्यक्ति के दिल का हाल भी बताती हैं साथ ही जातक को उसका प्यार मिलेगा या नहीं इस बारे में भी बताती हैं इससे संतान के बारे में भी पता चलता हैं। अगर ह्रदय रेखा लाल और गहरी हो तो ऐसे लोग स्वभाव के तेज होते हैं इन्हें किसी भी नशे की लत आसानी से लग जाती हैं और फिर उसे छुड़ाना मुश्किल होता हैं यह लत उनकी सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचाती हैं ऐसे लोगों को सतर्क रहना चाहिए। अगर ह्रदय रेखा हथेली की पहली या दूसरी उंगली से शुरू होकर बुध पर्वत के नीचे तक जाए तो यह शुभ होती हैं ऐसा जातक सुखी और संतोषी जीवन जीता हैं ये लोग न अतीत का दुख मानते हैं और ना भविष्य की चिंता करते हैं। 

Palmistry if heart line is broken in the hand people love life will be painful can check in this way

ह्रदय रेखा का बुध पर्वत के नीचे तक जाना जातक में ईष्या और भावुकता की भावना को बढ़ा देता हैं ये लोग किसी के दुख में जल्दी दुखी हो जाते हैं लेकिन दूसरों की सफलता से जलते भी हैं। ह्रदय रेखा का बीच में टूटना जातक को प्रेम में नाकामी मिलने का संकेत देता हैं ऐसे लोगों के बार बार अफेयर तो होते हैं लेकिन ब्रेकअप भी हो जाता हैं पार्टनर का साथ छोड़ना इन लोगों को लंबे वक्त के लिए तोड़ देता हैं। 

Palmistry if heart line is broken in the hand people love life will be painful can check in this way

Share this story