Palmistry कैसी रहेगी लव लाइफ? हथेली की इन रेखाओं से जानें मिलेगा पसंदीदा जीवनसाथी या होगी अरेंज मैरिज
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाएं, निशान और आकृतियां बनी होती है जो जातक के जीवन पर अपना प्रभाव छोड़ती हैं हथेली पर बनने वाली ये रेखाएं जातक के जीवन से जुड़ी कई अहम जानकारी प्रदान करती हैं
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर बनने वाली कुछ रेखाएं व्यक्ति के लव लाइफ के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान करती हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हथेली पर बनने वाली उन्हीं रेखाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं क्या कहती है हथेली की रेखाएं।
हथेलियों की रेखाओं से जानें लव लाइफ—
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली के बीच बनी अलग अलग रेखाएं धन से लेकर भाग्य और लव लाइफ से लेकर मैरिड लाइफ को दिखाती हैं इसके लिए प्रेम और विवाह की रेखा हथेली की सबसे छोटी उंगली यानी की कनिष्ठा के नीचे पाई जाती है। ये रेखा जातक की लव लाइफ से लेकर मैरिडल लाइफ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करती है। अगर सिी जातक की हथेली में लव या विवाह रेखा जितनी लंबी और रिंग फिंगर नीचे को छू जाए तो ऐसे लोगों की लव मैरिज होती है। ऐसे लोगों को शादी के बाद धनी परिवार मिलता है साथ ही इनका भाग्य भी चमक जाता है।
हथेली पर बनने वाली विवाह रेखा अगर दो भागों में बंट जाती है तो इसे अच्छा नहीं माना जाता है यह बेहद अशुभ संकेत देती हैं इन लाइनों का दो भागों में होना वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करने का संकेत देता है। ऐसे लोगों को जीवन में तलाक तक हो सकता है। इन लोगों को विवाह सोच समझ कर ही करना चाहिए। अगर हथेली पर बनने वाली विवाह रेखा कटी हुई हो, और विवाह रेखा छोटी उंगली के नीचे बाहर से आ रही हो तो इसे अच्छा संकेत नहीं कहा जा सकता है। इन लोगों को प्यार में धोखा ही मिलता है।