Samachar Nama
×

Palmistry कैसी रहेगी लव लाइफ? हथेली की इन रेखाओं से जानें मिलेगा पसंदीदा जीवनसाथी या होगी अरेंज मैरिज

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाएं, निशान और आकृतियां बनी होती है जो जातक के जीवन पर अपना प्रभाव छोड़ती हैं हथेली पर बनने वाली ये रेखाएं जातक के जीवन से जुड़ी कई अहम जानकारी प्रदान करती हैं

Palmistry love marriage line in hand

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर बनने वाली कुछ रेखाएं व्यक्ति के लव लाइफ के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान करती हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हथेली पर बनने वाली उन्हीं रेखाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं क्या कहती है हथेली की रेखाएं। 

Palmistry love marriage line in hand

हथेलियों की रेखाओं से जानें लव लाइफ—
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली के बीच बनी अलग अलग रेखाएं धन से लेकर भाग्य और लव लाइफ से लेकर मैरिड लाइफ को दिखाती हैं इसके लिए प्रेम और विवाह की रेखा हथेली की सबसे छोटी उंगली यानी की कनिष्ठा के नीचे पाई जाती है। ये रेखा जातक की लव लाइफ से लेकर मैरिडल लाइफ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करती है। अगर सिी जातक की हथेली में लव या विवाह रेखा जितनी लंबी और रिंग फिंगर नीचे को छू जाए तो ऐसे लोगों की लव मैरिज होती है। ऐसे लोगों को शादी के बाद धनी परिवार मिलता है साथ ही इनका भाग्य भी चमक जाता है। 

Palmistry love marriage line in hand

हथेली पर बनने वाली विवाह रेखा अगर दो भागों में बंट जाती है तो इसे अच्छा नहीं माना जाता है यह बेहद अशुभ संकेत देती हैं इन लाइनों का दो भागों में होना वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करने का संकेत देता है। ऐसे लोगों को जीवन में तलाक तक हो सकता है। इन लोगों को विवाह सोच समझ कर ही करना चाहिए। अगर हथेली पर बनने वाली विवाह रेखा कटी हुई हो, और विवाह रेखा छोटी उंगली के नीचे बाहर से आ रही हो तो इसे अच्छा संकेत नहीं कहा जा सकता है। इन लोगों को प्यार में धोखा ही मिलता है। 

Palmistry love marriage line in hand

Share this story