Samachar Nama
×

कैसे और कब होगी मृत्यु, हथेली की ये रेखाएं करती हैं इशारा

Palmistry reading signs of death from palm lines 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हम सभी की हथेली पर कई तरह की रेखाएं, आकृतियां और निशान बने होते है। जिनका व्यक्ति के जीवन और हस्तरेखा शास्त्र में विशेष महत्व होता है। वही हथेली पर बनने वाली ये रेखाएं व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई जानकारियां प्रदान करती है। ये रेखाएं व्यक्ति के भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत भी प्रदान करती है।

Palmistry reading signs of death from palm lines 

हथेली पर बनने वाली रेखाएं शुभ और अशुभ दोनों तरह की होती है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर कुछ ऐसी रेखाएं भी होती है जो व्यक्ति के मृत्यु का संकेत देती है ये रेखाएं बताती है कि जातक की मृत्यु कैसे और कब होगी। तो आज हम आपको इन्हीं रेखाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है, तो आइए जानते है। 

Palmistry reading signs of death from palm lines 
 
मृत्यु का संकेत देती हैं ये रेखाएं—
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की हथेली पर स्टार जैसी कोई आकृति बनी हुई है तो ऐसे लोगों की मृत्यु स्वभाविक नहीं होगी बल्कि वे अकाल बीमारी, हत्या या फिर आत्महत्या के शिकार हो सकते है। लेकिन अगर जीवन रेखा को कोई और आड़ी रेखा रोक दे तो इसका अर्थ होता है कि मनुष्य की मृत्यु अचानक हो सकती है।

Palmistry reading signs of death from palm lines 

हथेली पर जीवन रेखा के अंत पर अगर कोई बिंदु होता है तो ऐसे लोगों की मौत किसी बीमारी या फिर दुर्घटना के कारण हो सकती है। जिस किसी की हथेली पर बनने वाली जीवन रेखा स्पष्ट, गहरी और गुलाबीपन लिए हुए होती है तो इसका अर्थ होता है कि ऐसे व्यक्ति की मृत्यु कम आयु में होगी। अगर हथेली पर बनने वाली जीवन रेखा गहरी मोटी और आगे की ओर पतली होती है तो ऐसे जातक की मृत्यु बहुत ही कष्टपूर्ण होती है। 


Palmistry reading signs of death from palm lines 

Share this story