Samachar Nama
×

Gomed Gemstone किन लोगों को राहु का रत्न गोमेद नहीं पहनना चाहिए?

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: रत्नशास्त्र हर किसी के जीवन में हम भूमिका अदा करता है इसमें रत्नों से जुड़ी सारी जानकारी मिल सकती है। ज्योतिष अनुसार हर ग्रह का अपना विशिष्ट रत्न होता है और इन रत्नों को धारण करने से ग्रहों के शुभ प्रभाव में वृद्धि होती है साथ ही अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा राहु के रत्न गोमेद से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे हैं हम आपको बताएंगे कि किन लोगों के लिए गोमेद धारण करना अशुभ साबित हो सकता है तो आइए जानते हैं। 

which zodiac sign people should not wear gomed gemstone

इन लोगों के लिए अशुभ है गोमेद रत्न—
रत्नज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्न धारण करने से जातक में सकारात्मक शक्ति का संचार होता है अगर आप रत्न को धारण कर रहे हैं तो इनके नियमों का पालन जरूर करें वरना इनका अशुभ परिणाम झेलना पड़ सकता है साथ ही किसी योग्य ज्योतिषीय की सलाह लेकर ही रत्न को धारण करना चाहिए। रत्नशास्त्र के अनुसार मेष राशि वालों को भूलकर भी गोमेद नहीं पहनना चाहिए।

which zodiac sign people should not wear gomed gemstone

इससे लाभ की जगह हानि हो सकती है साथ ही अशुभ परिणाम भी प्राप्त हो सकते हैं। इसके अलावा कर्क राशि के जातकों को भी गोमेद नहीं पहनना चाहिए। वही अगर आप रत्न धारण भी करना चाहते हैं तो ज्योतिषीय की सलाह जरूर लें। बिना सलाह के रत्न पहनने से बाधाएं उत्पन्न हो सकती है। 

which zodiac sign people should not wear gomed gemstone

सिंह राशि के जातकों को भी गोमेद रत्न धारण करने की सलाह नहीं दी जाती है इसका मुख्य कारण यह है कि गोमेद रत्न राहु से जुड़ा होता है और सिंह राशि पर सूर्य का प्रभाव अधिक माना जाता है ऐसे में इस रत्न को पहनने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मीन राशि के लोगों को भी यह रत्न भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए ऐसा करने से मानसिक तनाव व अन्य परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।

which zodiac sign people should not wear gomed gemstone

Share this story