Samachar Nama
×

क्या आप भी पाना चाहते हैं जीवन में सफलता, तो पहने खूनी नीलम

neelam

जयपुर एस्ट्रो डेस्क: रत्नशास्त्र और समुद्रिक शास्त्र में रत्नों को खास माना जाता हैं वही शनि ग्रह के नकारात्मक प्रभावों को दूर करने में नीलम रत्न कारगर साबित होता हैं यह रत्न अगर शुभ फल दे तो जातक को सफलता की ऊंचाइयों तक लेकर जाता हैं रत्न शास्त्र में इसे बेहद प्रभावी रत्न माना गया हैं

neelam

वही नीलम का ही एक प्रकार होता हैं खूनी नीलम इस रत्न के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं मगर इस रत्न में शनि के अलावा मंगल की भी शक्तियां होती हैं यह रत्न एक साथ दो ग्रहों पर असर डालता हैं, तो आज हम आपको इसी रत्न के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

neelam

खूनी नीलम का अर्थ खून जैसे रंग वाला नीलम हैं मगर इसे ब्लू नीलम भी कहा जाता हैं नीलमणि जैसे रंग के नीलम में गहरे गुलाबी या खून जैसे लाल रंग के धब्बे होते हैं उसे ही खूनी नीलम कहा जाता हैं यह रत्न बहुत ताकतवर होता हैं यह शुभ साबित हो तो अपार सफलता दिलाता हैं

neelam

मगर अशुभ हो तो जीवन बर्बाद कर देता हैं यह जानलेवा भी साबित हो सकता हैं आमतौर पर लोग इसके भयावह नकारात्मक प्रभाव के कारण इस रत्न को पहनने से बचते हैं वहीं योग्य ज्योतिषी की सलाह से ऐसे जातक इस रत्न को धारण करें जिनकी कुंडली में मंगल और शनि ग्रह अनुकूल हैं तो उनकी जिंदगी ऐसी हो जाती हैं कि लोग उनसे इश्क करें। 

neelam
 
खूनी नीलम या ब्लू नीलम को सोने की बजाय प्लेटिनम या चांदी में पहनना चाहिए इसे उस हाथ में धारण करें। जिस हाथ से व्यक्ति काम करता हो। यानी कि जो लोग बाएं हाथ से काम करते हो तो वे बांए हाथ में ही इसे धारण करें। इसे बाए या दाएं हाथ की बीच वाली उंगली में पहना जाता हैं इसे पहनने के लिए किसी भी महीने के कृष्ण पक्ष के शनिवार शाम का समय अच्छा माना जाता हैं इसके लिए आप ज्योतिषी से भी शुभ मुहूर्त पूछ सकते हैं। 
  neelam

Share this story