Samachar Nama
×

सफेद पुखराज है बेहद चमत्कारी, मगर इन राशियों के लोग न करें धारण

magical benefits of white pukhraj

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में रत्नों का अपना महत्व होता है वही वैदिक ज्योतिषशास्त्र के माध्यम से सफेद पुखराज को कई तरह से बताया गया है सफेद पुखराज मिथुन राशि का बर्थ स्टोन है वैदिक ज्योतिष में इसे शुक्र ग्रह के रत्न के रूप में देखा जाता है ये रत्न शुक्र ग्रह से ही संबंध रखता है सफेद पुखराज जातक की जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह की कमजोर स्थिति को मजबूत बनाता है सफेद पुखराज शुक्र ग्रह से संबंधित होने के कारण इसे धारण करने से प्रेम, कला और लग्जरी जीवन में शामिल होते हैं। सफेद पुखराज सेहत के लिए भी अच्छा होता है तो आज हम आपको इस रत्न के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

magical benefits of white pukhraj

सफेद पुखराज जातक को अपने जीवन में पूर्ण संपन्नता का एहसास दिलाता है इसके साथ ही कलात्मक क्षेत्र से जुड़े लोग भी सफेद पुखराज से शुभ फल प्राप्त कर सके हैं क्योंकि शुक्र ग्रह कला का भी कारक होता है। जिन लोगों की जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ प्रभाव ना दे रहा हो उन्हें सफेद पुखराज जरूर धारण करना चाहिए क्योंकि हर रत्न के अपने फायदे और नुकसान होते हैं इसलिए सफेद पुखराज धारण करने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें। अगर आप बिना सलाह के सफेद पुखराज पहनते हैं

magical benefits of white pukhraj

तो आपको इसके बुरे प्रभाव भी सहने पड़ सकते हैं। जिनको संतान और पति के सुख अभाव है पुखराज धारण करने से सुख प्राप्त होता है पुखराज रत्न धारण करने से अनेक प्रकार की शारीरिक, मानसिक बौद्धिक शांति मिलती है। जिन कन्याओं का विवाह नहीं हो पा रहा है और विवाह में कई तरह की बाधा आ रही हो तो ऐसी कन्याएं पुखराज रत्न धारण करें तो उनका विवाह जल्द ही संपन्न हो जाता है। 

magical benefits of white pukhraj

इन राशियों के लोग न धारण करें पुखराज—
सिंह राशि के लोगों को भूलकर भी सफेद पुखराज धारण नहीं करना चाहिए इस राशि का स्वामी सिंह है सिंह के शुक्र के साथ संबंध शत्रुता वाले हैं इसलिए इस राशि के जातकों का सफेद पुखराज धारण करना नुकसानदेह हो सकता है। कुंभ का स्वामी शनि है इस राशि के जातकों को सफेद पुखराज धारण करने से पहले किसी ज्योतिषी की सलाह लेनी चाहिए। मकर राशि का स्वामी शनि है शनि कुंडली में आपकी भाव में बैठा है उसके आधार पर ही आप सफेद पुखराज धारण कर सकते हैं। 

magical benefits of white pukhraj

Share this story