ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: रत्नों का हम सभी के जीवन में विशेष महत्व होता है वही कई बार लोग तमाम कोशिशों और मेहनत के बाद भी उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते, जिसके वे हकदार होते हैं ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति किसी भी चीज में तरक्की तभी पाता है जब मेहनत के साथ उनकी किस्मत और ग्रहों का साथ होना भी जरूरी है रत्न शास्त्र में इसी तरह ऐसे ही कई रत्नों के बारे में बताया गया जो किस्मत को चमकाने का काम करते हैं।

बता दें कि कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभावों को कम करने और शुभ प्रभावों को बढ़ाने के लिए व्यक्ति को रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है ज्योतिष में नौकरी में तरक्की पाने के लिए कई ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है जिनका पालन करके व्यक्ति सफलता के शिखर पर जा सकता है ज्योतिष में रत्नों का विशेष महत्व है रत्न धारण करने से जातक अपनी बंद किस्मत भी खोल सकता है अगर आप भी नौकरी में प्रमोशन या तरक्की चाहते हैं तो धारण करें ये रत्न।

रत्न शास्त्र में अलग अलग परिस्थितियों में अलग अलग रत्न धारण करने की सलाह दी गई है अगर आप भी नौकरी संबंधित परेशानी से गुजर रहे हैं तो इसके रत्न शास्त्र में माणिक्य रत्न धारण करने की सलाह दी गई हैं। माणिक्य रत्न को सूर्य का रत्न कहा जाता है रत्न शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति इस रत्न को धारण करता है, उसमें सूर्य के समान तेज का वास होता है और साहस में भी बढ़ोत्तरी होती है साथ ही नौकरी में तरक्की पाने के लिए भी ये रत्न बहुत ही शुभ है

कहते हैं कि माणिक्य धारण करने से व्यक्ति को खून संबंधी रोगों से भी छुटकारा मिलता है इस बात का ध्यान रखें कि माणिक्य ज्योतिष की सलाह के बाद ही धारण करें। किसी भी रत्न को धारण करने से पहले ज्योतिष से सलाह जरूर लें। कोई भी रत्न बिना किसी सलाहाकार के न धारण करें। अगर आप जीवन में किसी तरह की परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ज्योतिष की सलाह से ये रत्न धारण कर सकते हैं।


