Samachar Nama
×

जिनकी हथेली में होते हैं ये निशान, उन्हें मिलती है हर सुख-सुविधा

Palmistry shukra parvat in hand mole and trident sign

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में हस्तरेखा शास्त्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं हथेली में कई रेखा और निशान बने हुए होते हैं हस्तरेखा में इन्हीं का अध्ययन कर ​भविष्य के बारे में बताया जाता है इसके अलावा हथेली में बने पर्वत भी जीवन के बारे में बहुत कुछ बताते हैं हथेली का शुक्र पर्वत धन, ऐश्वर्य, प्रेम और सुख समृद्धि के बारे में बताता है ऐसे में आज हम आपको हथेली का शुक्र पर्वत और क्या क्या संकेत देता है इसके बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।  

Palmistry shukra parvat in hand mole and trident sign

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर हथेली का शुक्र पर्वत पुष्ट और उभार लिए है तो जातक को जीवन में धन से जुड़ी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है इसके अलावा ऐसे लोग जीवन में तमाम तरह की सुख सुविधाओं का आनंद लेते हैं। शुक्र क्षेत्र में तिल अच्छा नहीं माना जाता है

Palmistry shukra parvat in hand mole and trident sign

जिन लोगों की हथेली के शुक्र क्षेत्र में तिल का निशान होता है उनका वैवाहिक जीवन कष्टमय होता है ऐसे लोगों को पार्टनर के साथ छोटी छोटी बातों के लिए भी विवाद खड़ा हो जाता है हथेली के शुक्र पर्वत पर तिल का निशान अच्छा माना गया है ऐसे लोगों की आर्थिक तरक्की होती रहती है इतना ही नहीं ऐसे लोग कारोबार में भी खूब आर्थिक प्रगति करते हैं। 

Palmistry shukra parvat in hand mole and trident sign

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अपुष्ट शुक्र पर्वत शुभ परिणाम नहीं देता है जिन लोगों की हथेली शुक्र पर्वत बहुत अधिक धंसा हुआ होता है, उसके जीवन में सुख सुविधाओं का अभाव रहता है साथ ही ऐसे लोगों को शारीरिक कष्ट भी होता है इसके अलावा अगर शुक्र पर्वत पर जाल का निशान है तो ऐसे जातक मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ता हैं। हथेली के शुक्र पर्वत पर त्रिभुज का निशान बेहद शुभ परिणाम देता है जिन लोगों की हथेली के शुक्र पर्वत पर ये निशान होता है वे लग्जरी लाइफ जीते हैं ऐसे लोगों के पास पैसों की कोई कमी नहीं होती हैं हस्तरेखा में इस निशान को सौभाग्य का प्रतीक माना गया हैं।  


Palmistry shukra parvat in hand mole and trident sign

Share this story