ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में रत्नों का विशेष महत्व होता हैं वही ज्योतिष की रत्नशास्त्र शाखा को बेहद ही महत्वपूर्ण बताया जाता है क्योंकि यह बहुत ही प्रभावी परिणाम देती है अगर मनुष्य अपनी कुंडली के ग्रहों के अनुसार सही रत्न पहनते तो उसका जीवन बदलने में देर नहीं लगती है

मगर गलत रत्न धारण करके मनुष्य का काफी नुकसान हो सकता हैं। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा एक ऐसे कीमती रत्न के बारे में बता रहे है जिसे पहनने से मनुष्य की जिंदगी खुशियों से भर जाती है लेकिन गलत व्यक्ति यह रत्न पहन ले तो उसके जीवन को मुसीबतों से भर देती हैं तो आइए जानते हैं।

पुखराज रत्न बहुत ही प्रभावी होता है जिन लोगों की कुंडली में पुखराज शुभ हो, उनके लिए यह रत्न बेहद फलदायी साबित होता है पुखराज उन्हें ऊंची शिक्षा, धन संपत्ति, शानदार करियर, खुशहाल वैवाहिक जीवन, मान सम्मान सब कुछ देता हैं लेकिन जिसकी कुंडली के अनुसार पुखराज पहनना सटीक न बैठता हो उन्हें ये रत्न हानिकारक भी साबित हो सकता है उन्हें धन हानि, वैवाहिक जीवन में समस्याएं आदि झेलनी पड़ती हैं।

रत्न शास्त्र में मोटे तौर पर कुछ राशियों के लिए पुखराज रत्न को शुभ और कुछ के लिए अशुभ बताया गया है फिर भी पुखराज या कोई भी रत्न पहनने से पहले अपनी कुंडली किसी विशेषज्ञ को दिखाकर सलाह जरूर लेनी चाहिए

रत्नशास्त्र के अनुसार मेष, वृषभ, सिंह, धनु और मीन राशि के जातकों को पुखराज पहनने से कई लाभ हो सकते हैं। वही मिथुन, कर्क और वृश्चिक राशि के लोग कुछ खास परिस्थितियों में पुखराज पहन सकते हैं लेकिन कन्या, तुला और कुंभ राशि के जातकों को गलती से भी पुखराज धारण नहीं करना चाहिए।


