Samachar Nama
×

हथेली की ये रेखाएं बताती है आपकी लव लाइफ, जानिए सच्चा प्यार मिलेगा या नहीं

palmistry love marriage life know love line in your hand will get ture love 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर कोई अपने जीवन में सच्चा प्यार पाना चाहता है ये प्रेम फिर माता पिता से मिले या जीवनसाथी से मिले। व्यक्ति की हथेली पर बनने वाले निशान और चिह्न उसके बारे में बहुत कुछ बताते है हथेली पर बनने वाले निशान प्रेम को भी दर्शाते है

palmistry love marriage life know love line in your hand will get ture love 

हर व्यक्ति की हथेली में कुछ ऐसे चिह्न होते हैं जो ये बताते हैं कि उसे जीवन में सच्चा प्रेम मिलेगा या नहीं, आज हम आपको हथेली की उन रेखाओं के बारे में बता रहे हैं जो वैवाहिक जीवन के सफल होने का संकेत प्रदान करती है तो आइए जानते हैं। 

palmistry love marriage life know love line in your hand will get ture love 

लव लाइफ के बारे में बताती हैं हाथ की ये रेखाएं—
हथेली में गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान प्रेम विवाह को दर्शाता है अगर किसी जातक के हाथ में गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान होता है तो उनका प्रेम विवाह होने के संकेत होते हैं ऐसे निशान के लोगों का वैवाहिक जीवन सफल होता है और ताउम्र चलता है ये रिश्ता। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी जातक के हाथ में गुरु पर्वत के निशान पर स्वास्तिक का निशान होने पर व्यक्ति प्रेम विवाह को लेकर ईमानदार होता है ये लोग प्यार में कभी दिखावा नहीं करते हैं बल्कि पार्टनर के लिए सच्चा प्यार रखते हैं। हथेली पर उठा हुआ गुरु पर्वत और ह्रदय रेखा भी गुरु पर्वत तक पहुंचे।

palmistry love marriage life know love line in your hand will get ture love 

तो वे लोग प्रेम विवाह करते हैं साथ ही इन्हें विवाह में सफलता भी मिलती है इतना ही नहीं ये लोग अरेंज मैरेज में भी रिश्ता पूरे दिल से निभाते हैं। जातक के हाथ में विवाह रेखा के नीचे कई रेखाएं शाखाओं में विभाजित हो रही हो, तो ऐसे लोगो का भी प्रेम विवाह होता है। वही बता दें कि ह्रदय रेखा से निकलकर कोई रेखा सूर्य रेखा तक जाती है तो भी व्यक्ति का प्रेम विवाह होता है ऐसे लोगों का कई परिस्थितियों में एक से अधिक विवाह भी हो सकता है ऐसे लोग अपने जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

palmistry love marriage life know love line in your hand will get ture love 

Share this story