Samachar Nama
×

हथेली की ये रेखाएं देती हैं अशुभ संकेत, परेशानियों भरा होता है इनका पूरा जीवन 

these palm lines are considered unlucky for life 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हस्तरेखाशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका निभाता है हाथ पर बनी रेखाएं, निशान और चिहन व्यक्ति के जीवन में उसके भाग्य और भविष्य के बारे में बहुत कुछ संकेत देता है हथेली में भाग्य रेखा, ह्रदय रेखा, जीवन रेखा और विवाह रेखा की तरह कई सारी रेखाएं पाई जाती है मगर इनके अलावा मंगल पर्वत, बुद्ध पर्वत और शुक्र व शनि पर्वत भी हथेली पर विद्यमान होता है। ये सभी रेखाएं और पर्वत व्यक्ति के भविष्य की जानकारी प्रदान करती है

these palm lines are considered unlucky for life 

हथेली पर बनने वाली कुछ रेखाओं को शुभ और कुछ को बेहद अशुभ भी माना गया है शुभ रेखाएं जहां जीवन में सफलता, खुशहाली और धन के बारे में जानकारी देती है तो वही अशुभ रेखाओं से मनुष्य को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा मनुष्य की हथेली पर बनने वाली अशुभ रेखाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

these palm lines are considered unlucky for life 

हथेली की ये रेखाएं देती हैं अशुभ संकेत-
अगर किसी जातक की हथेली के दोनों मंगल पर्वत दबे हुए होते हैं तो यह अशुभ संकेत माना जाता है ऐसे जातकों को अपने जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है साथ ही उपलब्धियां भी हासिल नहीं होती है वही अगर किसी जातक की हथेली में बहुत सारी छोटी छोटी रेखाएं होती है तो उस पर जीवन भर परेशानियां आती रहती है वही हथेली में भाग्य रेखा के पास अगर धन या जोड़ जैसे निशान होते है तो उन्हें जीवन में कई तरह के संकट का सामना करना पड़ता है और ये परेशानियां एक के बाद एक लगी रहती है।

these palm lines are considered unlucky for life 

जातक की हथेली में मणिबंध पर एक ही रेखा हो और वह पूरी नहीं होती है तो इसे भी अशुभ माना गया है ऐसे लोग नीरस जीवन जीते हैं इनके जीवन में उत्साह जरा भी नहीं होता है अगर किसी जातक की हथेली पर मस्तिष्क रेखा छोटी होती है तो वह व्यक्ति अपने जीवन में मृत्यु के बाराबर कष्ट को झेलता है। वही कनिष्ठा उंगली के नीचे बुध पर्वत होता है जो बौद्धिक क्षमता के बारे में जानकारी प्रदान करता है अगर बुध पर्वत पर रेखाओं का जाल हो तो भी इसे अच्छा नहीं माना जाता है ऐसे जातको के जीवन में बुद्धि संबंधी कार्यों को करने में कई बाधाएं आती है ये लोग हमेशा ही परेशानियों से धिरे रहते हैं। 

these palm lines are considered unlucky for life 

Share this story