Samachar Nama
×

हथेली पर बने ये निशान बताएंगे कैसा होगा आपका मकान, ऐसे करें चेक

palmistry these signs and lines in your palm predict your own dream home 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर किसी के जीवन में हस्तरेखा शास्त्र विशेष महत्व रखता है और ये रेखाएं व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी प्रदान करती है व्यक्ति अपने जीवन में हो भी कर्म करता है उसका संबंध हथेली पर बनी रेखाओं से भी होता है वही हाथ पर बनी रेखाएं व्यक्ति के जीवन, धन, सफलता और घर मकान के बारे में जानकारी प्रदान करती है

palmistry these signs and lines in your palm predict your own dream home 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर बने हुए कुछ निशान के बारे में बताया गया है जो यह संकेत देते हैं कि आने वाले वक्त यानी भविष्य में व्यक्ति के पास किस तरह का घर मकान होगा। तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा बता रहे हैं कि हथेली की किस रेखा को देखकर मकान के बारे में जाना जा सकता है तो आइए जानते हैं। 

palmistry these signs and lines in your palm predict your own dream home 

अगर किसी जातक के हाथ का अंगूठा कम खुलता है यानी अंगूठे और तर्जनी के बीच की दूसरी बहुत कम है या फिर अंगूठा अपेक्षाकृत छोटा हे तो ऐसे जातकों को अपने जीवन में बड़ा मकान मिलने की संभावना कम होती है इन लोगों को अधिकतर छोटे मकान में ही जीवन गुजारना पड़ता है। ऐसे जातक बड़े मकान का सपना तो देखते हैं मगर ये पूरा नहीं हो पाता है। वही अगर किसी जातक की हाथ में मंगल पर्वत उंचा हो तो ऐसे लोगों को स्वयं के मकान का सुख मिलता है इसके साथ ही मंगल पर्वत पर मछली, शंख का कोई शुभ निशान होता है तो जातक के धन आने के मार्ग खूब होते हैं और उनका खुद का घर मकान भी होता है

palmistry these signs and lines in your palm predict your own dream home 

ऐसे लोग अपने जीवन में खुशहाल जीवन जीते हैं। वही जिन लोगों की हथेली में चंद्र पर्वत या शनि पर्वत से रेखाएं निकलकर भाग्य रेखा और जीवन रेखा तक जाती है तो इसे घर मकान पाने के लिए शुभ संकेत माना जा सकता है ऐसे लोग अपने जीवन में बना बनाया घर खरीदते हैं ऐसे लोगों को ससुराल से भी मकान मिलने के योग रहते हैं। वही हथेली में एक से ज्यादा भाग्य रेखाएं हो या फिर जीवन रेखा पर त्रिकोण का निशान बना हो तो जातक अपनी मेहनत के बल पर कम उम्र में ही मकान का सुख हासिल करता है ऐसे जातक खुले हुए स्थान पर घर बनाना पसंद करते हैं और जीवन में सभी सुख को भी हासिल करते हैं। 

palmistry these signs and lines in your palm predict your own dream home 

Share this story