Samachar Nama
×

कन्या राशि के लोग धारण करें ये चमत्कारी रत्न, दिखेंगे सकारात्मक बदलाव

lucky gemstones for kanya rashi panna ratna benefits 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर किसी के जीवन में रत्नों का अपना महत्व होता है रत्न महिलाओं को अधिक आकर्षित करते हैं क्योंकि रत्न सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करते हैं लेकिन ज्योतिषशास्त्र में रत्नों को बेहद ही चमत्कारी और शुभ परिणाम देने वाला बताया गया है इनकी मदद से कुंडली के अशुभ ग्रहों को शुभ किया जा सकता है ज्योतिष अनुसार कुंडली में ग्रहों की स्थिति बनती बिगड़ती रहती है ऐसे में ज्योतिष राशि अनुसार रत्न धारण करने की सलाह देते हैं जिससे ग्रहों के अशुभ प्रभाव और समस्याओं से बचा जा सकें।

lucky gemstones for kanya rashi panna ratna benefits 

रत्न धारण करने से पहले राशि और ग्रहों की स्थिति के बारे में जानना जरूरी होता है वरना इसके अशुभ परिणाम व्यक्ति को झेलने पड़ते हैं। ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का संबंध अलग अलग रत्न से बताया गया है ऐसे में राशि अनुसार रत्न धारण करने से जातक की कई परेशानियां दूर हो सकती है और उसे सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होते हैं तो ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्रवारा बता रहे हैं कि कन्या राशि के जातकों को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए जिससे उसे इसके शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं तो आइए जानते हैं। 

lucky gemstones for kanya rashi panna ratna benefits 

ये रत्न है कन्या राशि के लिए शुभ-
ज्योतिषशास्त्र और रत्नशास्त्र के अनुसार कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह होता है वही कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत और शुभ फल देने वाला बनाने के लिएक कन्या राशि के जातकों को ज्यातिष की सलाह से पन्ना रत्न धारण करना चाहिए इस रत्न को कन्या राशि के भाग्य चमकाने वाला मान जाता है इसे धारण करने मात्र से जीवन में सकारात्मकता और शुभ परिणाम व्यक्ति को प्राप्त होते हैं और परेशानियां भी दूर हो जाती है

lucky gemstones for kanya rashi panna ratna benefits 

कन्या राशि के जातक अगर पन्ना रत्न को विधिवत तरीके से धारण करते हैं तो ये रत्न उनकी सभी इच्छाएं भी पूर्ण कर सकता है। वही आपको बता दें कि पन्ना रत्न के अलावा इस राशि के लोग सिट्रिन रत्न भी धारण कर सकते हैं, ये जातक मूनस्टोन, जैस्पर, अगेट, राॅक क्रिस्टल, लैजुनराइट और नेफ्राइट जैसे उपरत्नों को ज्योतिष की सलाह से पहन सकते हैं इस राशि के लोगों को मोती की अंगूठी पहनने से भी लाभ होता है इसे धारण करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और धन की कमी दूर हो जाती है। 

lucky gemstones for kanya rashi panna ratna benefits 
 

Share this story