Samachar Nama
×

हथेली की इन रेखाओं से जानिए कैसा मिलेगा जीवनसाथी

Palmistry reading  palm marriage line are sign of happy married life 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हथेली पर बनने वाले निशान, आकृतिया और रेखाएं व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका अदा करते हैं और इन्हें हस्तरेखा शास्त्र में भी महत्वपूर्ण माना जाता है इनके द्वारा जातक के भविष्य से जुड़ी कई जानकारी प्राप्त की जा सकती है हथेली पर बनने वाली कुछ रेखाएं व्यक्ति के वैवाहिक जीवन के बारे में भी बहुत कुछ बताती है

Palmistry reading  palm marriage line are sign of happy married life 

इन रेखाओं के द्वारा जाना जा सकता है कि किसी व्यक्ति की शादी कब होगी और उसका जीवनसाथी कैसा होगा ऐसे में अगर आप भी अपने वैवाहिक जीवन के बारे में जानना चाहते हैं तो हथेली पर बनने वाली इन रेखाओं पर जरूर गौर करें तो आज हम आपको इन्हीं रेखाओं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Palmistry reading  palm marriage line are sign of happy married life 

हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार जिन जातकों की हथेली पर विवाह रेखा ह्रदय रेखा के पास होती है उनका विवाह छोटी आयु में हो जाता है अमूमन ऐसे लोगों की शादी 20 वर्ष की आयु में होती है वही जिनकी विवाह रेखा छोटी उंगली और ह्रदय रेखा के बीच में होती है उनका विवाह 22 साल की उम्र के बाद होता है ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है। दाहिने हाथ में दो विवाह रेखा और बाएं हाथ में अगर एक रेखा है तो ऐसे जातकों का जीवनसाथी सर्वगुण सम्पन्न होता है

Palmistry reading  palm marriage line are sign of happy married life 

ऐसे लोगों का जीवनसाथी उनका पूरा ख्याल रखता है और वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है। जिनके दोनों हाथों में विवाह रेखा एक समान लंबाई लिए और समान शुभ लक्षणों वाली होती है उनके शादीशुदा जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती है यह अच्छे तालमेल को दर्शाता है। वही अगर किसी जातक की हथेली में विवाह रेखा ह्रदय रेखा के नीचे बनती है तो ऐसे लोगों के शादी होने के कम योग होते हैं वही हाथ में टूटी हुई विवाह रेखा होने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां बनी रहती है ऐसे लोगों के वैवाहिक जीवन में कई बाधाएं भी आती है। 

Palmistry reading  palm marriage line are sign of happy married life 

Share this story