Samachar Nama
×

हथेली में हो ऐसी धन रेखा तो खूब कमाएंगे धन दौलत और शोहरत

palmistry having these money line in hand is a sign of good financial condition

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हस्तरेखा शास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है वही मनुष्य की हथेली में कई गहरे राज छिपे होते हैं हाथों की ये लकीरें व्यक्ति के भविष्य को बताती है मगर ये भविष्य केवल वहीं समझ पाता है जिसे हस्तरेखा शास्त्र की अच्छी समझ होती है ऐसे ही आज हम आपको हथेली पर बनने वाले धन रेखा के बारे में बता रहे हैं जो मनुष्य की आर्थिक स्थिति को दर्शाती है तो आइए जानते हैं हथेली में बनने वाली धन रेखा के बारे में। 

palmistry having these money line in hand is a sign of good financial condition

हथेली में धन रेखा बेहद ही खास मानी जाती है और हर जातक ये जानना चाहता हे कि उसे भविष्य में कितना धन मिलेगा धन रेखा व्यक्ति की सबसे छोटी अंगुली के नीचे होती है वैसे ये रेखा हर किसी के हाथ में नहीं होती है या फिर कटी फटी होती है हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ में दिखने वाली साफ धन व्यक्ति के भाग्यशाली होने का संकेत भी देती है

palmistry having these money line in hand is a sign of good financial condition

ज्योतिष अनुसार अगर किसी जातक की हथेली में धन रेखा के साथ मंगल रेखा अंत तक जाए तो इसे बेहद ही शुभ माना जाता है अगर किसी जात के हाथ में ऐसी लाइन होती है तो उसे जीवन में पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होती है साथ ही समाज में खूब धन दौलत मिलती है। हथेली में साफ सुथरी धन रेखा होनेवाले लोगों के पास खूब धन संपत्ति होती है ये लोग बेहद धनवान होते हैं वही धन रेखा के साथ ही अगर हथेली में सूर्य रेखा भी सीधी और स्पष्ट हो तो धन के साथ मान सम्मान भी जातक को खूब मिलता है। 

palmistry having these money line in hand is a sign of good financial condition
 
वही सूर्य पर्वत पर बना त्रिकोण चिह्न बहुत ही शुभ माना जाता है इस त्रिभुज के होने से जातक कला का अच्छा जानकार और अमीर बनता है किसी के हाथ पर ये निशान होने पर मनुष्य कितना ही गरीब क्यों न हो लेकिन अपनी मेहनत के बल पर वह जीवन में खूब तरक्की करता है और खुशहाल जीवन जीता है। ज्योतिष अनुसार गुरु पर्वत पर बना वर्ग का निशान जातक को खूब धनवान बनाता है ये लोग कुशल प्रशासक और दूरदर्शी होते हैं जीवन में इन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं होती है। 

palmistry having these money line in hand is a sign of good financial condition

Share this story