Samachar Nama
×

हथेली में हो ऐसी रेखा तो व्यक्ति को जीवनभर मिलता है दुख

palmistry these are unlucky signs in palm 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर किसी के जीवन में हस्तरेखा शास्त्र अहम भूमिका अदा करती है हस्तरेखा शास्त्र की मदद से हथेली पर बनने वाली रेखाओं, आकृतियों और निशानों से मनुष्य के भविष्य के बारे में जाना जा सकता है हाथ पर बनी रेखाएं शुभ और अशुभ दोनों तरह की होती है शुभ रेखाएं होने पर जातक भाग्यशाली और धनवान होता है

palmistry these are unlucky signs in palm 

जबकि अशुभ निशान व्यक्ति के जीवन में संकट आने का संकेत प्रदान करता है अशुभ निशान होने पर व्यक्ति को भाग्य का साथ नहीं मिलता है और उसे जीवनभर समस्याओं का सामना करना पड़ता है वही समुद्रशास्त्र में हाथ पर बनने वाले अशुभ निशानों के बारे में बताया गया है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा अशुभ निशानों के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

palmistry these are unlucky signs in palm 

हथेली पर बनने वाले अशुभ निशान-
अगर जातक के अंगूठे से कोई रेखा निकलकर शुक्र पर्वत से गुजरते हुए भाग्य रेखा को काटती हुई निकलती हो तो ऐसे जातक को अपने परिवार के सदस्य को खोने का दुख मिलता है वही अगर हथेली में विवाह रेखा पर क्राॅस का निशान बना हो तो ऐसे लोगों को अपने जीवनसाथी का साथ कम समय के लिए मिलता है हथेली पर अनामिका उंगली के आस पास आड़ी रेखाएं बनती हो तो ऐसे लोग अपने जीवन में बुरे वक्त का सामना काफी लंबे वक्त तग करते हैं और इन्हें असफलताएं भी खूब मिलती है

palmistry these are unlucky signs in palm 

वही अगर हाथ पर भाग्य रेखा शनि पर्वत से जाकर मिलती है और उस पर कुछ आड़ी रेखाएं उसको काट रही हो तो ऐसे जातक को अपने करियर और धन संबंधी मामलों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है दुख इनके जीवन में अधिकतर वक्त तक रहता है। वही हथेली पर बनने वाली विवाह रेखा पर अगर वर्ग की तरह को निशान या आकृति बनी होती है तो ऐसा जातक हमेशा कई तरह के रोगों से ग्रसित रहता है इन्हें जीवन में सफलता भी बहुत कम ही हासिल होती है ये लोग धन की कमी को झेलते हैं। 

palmistry these are unlucky signs in palm 

Share this story