Samachar Nama
×

हथेली में हो ऐसी रेखाएं, तो आप पहुंचेंगे सफलता के शिखर पर 

Palmistry reading Bhagya rekha in hand luck line in palmistry fact

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर व्यक्ति अपने बारे में जानने का प्रयास करता है भविष्य को पढ़ना चाहता है इन सब में हमारी मदद हस्तरेखा शास्त्र कर सकता है हस्तरेखा शास्त्र में बताया गया है कि किसी भी जातक का भाग्य अच्छा या खराब, उसकी हथेली पर मौजूद रेखाओं, आकृतियों और निशानों को देखकर जाना जा सकता है

Palmistry reading Bhagya rekha in hand luck line in palmistry fact

व्यक्ति की हथेली पर मौजूद भाग्य रेखा सभी सभी तरह की रेखाओं में खास मानी जाती है इस रेखा के दवारा धन दौलत, सुख और मान सम्मान के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है ये रेखा व्यक्ति के भविष्य का अच्छे से आकंलन करती है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा भाग्य रेखा के बारे में ही बात कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Palmistry reading Bhagya rekha in hand luck line in palmistry fact

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर कोई रेखा जहां से हथेली का आरंभ होता है वहां से निकलकर सीधे मध्यमा अंगुली पर जाकर मिल जाती है तो उसे ही भाग्य रेखा कहा जाता है भाग्य रेखा जहां से आरंभ होती है उसे मणिबंध के नाम से जाना जाता है और मध्यमा अंगुली के नीचे उभार वाले स्थान पर मिलती है उसे शनि पर्वत के नाम से जानते हैं भाग्य रेखा को शनि रेखा कहा जाता है अगर किसी जातक की हथेली में कलाई के पास से कोई रेखा सीधी चलकर शनि की ओर पहुंचती है तो ऐसा मनुष्य भाग्यशाली होता है ऐसे लोेग अधिक महत्वाकांक्षी और लक्ष्य को प्राप्त करने वाले होते हैं।

Palmistry reading Bhagya rekha in hand luck line in palmistry fact

वही अगर कोई रेखा शनि पर्वत पर पहुंचकर बंट जाए और गुरु यानी तर्जनी उंगली के नीचे जाकर मिल जाए तो ऐसे लोग दानी और परोपकारी माने जाते हैं ये लोग अपने जीवन में खूब सफलता हासिल करते है उच्च पद और प्रतिष्ठास को प्राप्त कर सफलता को हासिल करते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की हथेली पर जिस स्थान पर भाग्य रेखा कटी होती है जीवन के उसी पड़ाव में व्यक्ति को संघर्ष और परेशानियों का सामना खूब करना होता है वही अगर शुक्र पर्वत अंगूठे के नीचे वाला स्थान से कोई रेखा निकलकर शनि पर्वत पर जाएं तो विवाह के बाद जातक का भाग्य चमक जाता है और उसे सभी सुखों की प्राप्ति होती है। 

Palmistry reading Bhagya rekha in hand luck line in palmistry fact

Share this story