Samachar Nama
×

हथेली में हो ऐसी रेखाएं तो बनते हैं प्रेम विवाह और विदेश यात्रा के योग, तुरंत करें चेक

Palmistry love marriage and foreign travel line in palm 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हस्तरेखा शास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है हस्तरेखा शास्त के मुताबिक व्यक्ति की हथेली पर कई तरह की रेखाएं और निशान होते हैं इन्हीं का अध्ययन करके किसी भी जातक के भाग्य, सेहत, विवाह, बच्चे और सुख सुविधा के बारे में जाना जा सकता है व्यक्ति के हाथ पर बनी हर रेखा उसके भविष्य, वर्तमान और भूत से संबंधित रहस्यों को अपने में समाहित किए है।

Palmistry love marriage and foreign travel line in palm 

व्यक्ति की हथेली में कुछ निशान ऐसे होते हैं जो राजयोग के संकेत देती हैं ऐसे व्यक्ति का जीवन ऐश्वर्य से भर हुआ होता है और जीवन भर सुख समृद्धि बनी रहती है कुछ ऐसी रेखा होती है जो करियर और वैवाहिक जीवन के बारे में बहुत कुछ बताती है तो आज हम आपको हथेली की कुछ ऐसी ही रेखाओं के बारे में बता रहे हैं जो प्रेम विवाह और विदेश यात्रा के संकेत प्रदान करती है तो आइए जानते हैं। 

Palmistry love marriage and foreign travel line in palm 

हस्तरेखा में चंद्र पर्वत को बेहद ही शुभ माना गया है अगर किसी जातक के हाथ में चंद्र पर्वत से कोई यात्रा रेखा निकल कर पूरी हथेली को पार करती हुई गुरु पर्वत तक पहुंचती है तो ऐसे जातक के जीवन में लंबी यात्रा के योग बनते हैं ये लोग एक देश से दूसरे देश की यात्रा भी करते हैं। हस्तरेखा के अनुसार अगर किसी जातक की हथेली में चंद्र पर्वत से कोई रेखा निकलकर बुध पर्वत तक जाती है तो ऐसे लोगों को यात्रा से धन मिलता है

Palmistry love marriage and foreign travel line in palm 

जब किसी जातक की हथेली में चंद्र क्षेत्र पर बनी यात्रा रेखा पर कोई क्रॉस का निशान हो तो ऐसे में विदेश यात्रा से ​बिगड़ जाती है। वही अगर किसी जातक के चंद्र पर्वत से कोई यात्रा रेखा निकलकर ह्रदय रेखा से मिल जाती है तो ऐसे जातक के जीवन में प्रेम संबंध बनते हैं और वह उनमें सफलता भी हासिल करता है ऐसे लोगों का प्रेम विवाह होता है। अगर किसी के हाथ में दो ह्रदय रेखाएं है और एक रेखा चंद्र पर्वत की ओर जा रही है तो ये स्थिति भी सुखी वैवाहिक योग को दर्शाती है। 

Palmistry love marriage and foreign travel line in palm 

Share this story