Samachar Nama
×

गुरुवार को करें सृष्टि के पालनहार श्रीविष्णु जी के इन मंत्रों का जाप, सभी बाधाएं होंगी दूर

Thursday chant these lord Vishnu mantra jaap and know vrat rules

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु की पूजा आराधना को समर्पित हैं इस दिन भक्त भगवान विष्णु की पूजा अर्चना, व्रत आदि करके उनकी कृपा प्राप्त करते हैं सभी देवी देवताओं के गुरु बृहस्पति भी इस दिन के स्वामी माने जाते हैं कहा जाता हैं कि इस दिन अगर किसी की कुंडली में गुरु कमजोर हो, तो उसे गुरुवार को व्रत और पूजन आदि करना चाहिए। वही अगर किसी जातक के जीवन में बाधाएं आ रही हैं तो गुरुवार के दिन श्री विष्णु के मंत्रों का जाप करने से सभी कष्टों का नाश होता हैं

Thursday chant these lord Vishnu mantra jaap and know vrat rules

मान्यता है कि कोई व्यक्ति गुरुवार का व्रत रखकर भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करता हैं तो उसके जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में खुशहाली आती हैं अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से विष्णु जी की पूजा, भजन, स्मरण या मंत्र का जाप करता हैं तो उससे भगवान प्रसन्न हो जाते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं श्री विष्णु के चमत्कारी मंत्र, तो आइए जानते हैं। 

Thursday chant these lord Vishnu mantra jaap and know vrat rules

भगवान विष्णु के प्रभावशाली मंत्र—
 
1. शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम्।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्
वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्॥


2. ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय


3. ऊँ नमो नारायणाय नम:


4. ॐ विष्णवे नम:


5. ॐ हूं विष्णवे नम:


6. ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्‍टं च लभ्यते।।

Thursday chant these lord Vishnu mantra jaap and know vrat rules

गुरुवार के दिन रखें इन बातों का विशेष ध्यान—
आपको बता दें कि अगर आप पहली बार गुरुवार का व्रत रखने जा रहे हैं तो पौष मास में इसकी शुरआत न करें। कहते हैं कि गुरुवार के दिन केले का सेवन न करें। केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता हैं इस दिन केले के पेड़ पर जल अर्पित करते हुए व्रत का संकल्प करें। गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान करना बेहद शुभ होता हैं

Thursday chant these lord Vishnu mantra jaap and know vrat rules

इस दिन गरीबों को दान करना भी फलदायी माना जाता हैं कहते हैं कि गुरुवार के दिन खिचड़ी या चावल का भी सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही कहते हैं कि व्रत वाले दिन पीला भोजन करना लाभकारी और हितकारी होता हैं इस दिन किसी से लड़ाई झगड़ा या बहस नहीं करना चाहिए, घर के किसी भी सदस्य को इस दिन मांसाहारी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। 

Thursday chant these lord Vishnu mantra jaap and know vrat rules

Share this story