Samachar Nama
×

Somvati Amavasya 2024 पर इन आसान उपायों से पितरों को करें प्रसन्न, सुख समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में अमावस्या और पूर्णिमा तिथि को खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार आती है इस दिन स्नान दान, पूजा पाठ और तप जप का विधान होता है। पंचांग के अनुसार अभी चैत्र मास चल रहा है और हिंदू नव वर्ष की पहली सोमवती अमावस्या है जो कि 8 अप्रैल को पड़ रही है। यह तिथि पितरों को समर्पित मानी जाती है

somvati amavasya 2024 do these upay to get rid of all trouble

इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ ही अगर पितरों के निमित्त तर्पण श्राद्ध किया जाए तो उनका आशीर्वाद मिलता है और पूर्वजों की कृपा से सभी बिगड़े काम बनने लग जाते हैं इसके अलावा सोमवती अमावस्या के दिन अगर कुछ खास उपायों को किया जाए तो पितर प्रसन्न हो जाते हैं साथ ही सुख समृद्धि व धन लाभ का आशीर्वाद प्रदान करते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा सोमवती अमावस्या के आसान उपाय बता रहे हैं। 

somvati amavasya 2024 do these upay to get rid of all trouble

सोमवती अमावस्या के आसान उपाय—
इस साल सोमवती अमावस्या 8 अप्रैल को मनाई जाएगी। ऐसे में अमावस्या तिथि पर अगर कुछ उपायों को किया जाए तो पूर्वज प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करते हैं ज्योतिष अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन पितरों को प्रसन्न और तृप्त करने के लिए पांच तरह की मिठाई लेकर इन्हें एक पीपल के पत्ते पर रख दें। इसके बाद इन मिठाईयों को पीपल के पेड़ पर जाकर अर्पित करें और हाथ जोड़कर पितरों से प्रार्थना करें इसके बाद इस प्रसाद को सभी में बांट दें।

somvati amavasya 2024 do these upay to get rid of all trouble

इस उपाय को करने से लाभ मिलता है। अमावस्या के दिन पीपल का एक पौधा लें और उसे कहीं सुनसान जगह पर लगा दें। संभव हो तो एक साल तक इसकी सेवा भी करें। माना जाता है कि इस आसान उपाय को करने से कुंडली में बना नवग्रह दोष दूर हो जाता है सथ ही संतान प्राप्ति में आने वाली बाधाएं दूर होती है और आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल जाता है सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

 
somvati amavasya 2024 do these upay to get rid of all trouble

Share this story