Margashirsha Month 2023 मार्गशीर्ष मास में भूल से भी न करें ये काम होगी धन हानि, जीवन में बढ़ जाएगी परेशानी
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार कल यानी 28 नवंबर दिन मंगलवार से मार्गशीर्ष का महीना आरंभ होने जा रहा है जिसे आम बोलचाल की भाषा में अगहन के नाम से जाना जाता है, यह महीना पंचांग का नौवां महीना होता है जो कि भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय मास माना गया है ये महीना श्री हरि विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण को समर्पित होता है।

इस दौरान भक्त भगवान कृष्ण की विशेष पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं ज्योतिष अनुसार इस माह को लेकर कई सारे नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी माना जाता है लेकिन इनकी अनदेखी समस्याओं को पैदा करती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि मार्गशीर्ष मास में किन कार्यों को गलती से भी नहीं करना चाहिए, तो आइए जानते हैं।

मार्गशीर्ष मास में न करें ये काम—
आपको बता दें कि इस महीने में धनु संक्रांति का पर्व मनाया जाता है जिसके बाद एक माह के लिए खरमास लग जाता है। ऐसे में इस दौरान भूलकर भी मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए। वरना जीवन में परेशानियों का आना शुरु हो जाता है और धन हानि भी होती है। इसके अलावा यह महीना श्री विष्णु को समर्पित किया गया है ऐसे में भूलकर भी इस महीने तामसिक भोजन का सेवन न करें साथ ही एक समय ही भोजन ग्रहण करें ऐसा करना लाभकारी होता है।

इस महीने की सप्तमी और अष्टमी तिथियों को मासशून्य तिथियां माना गया है ऐसे में इसमें किसी भी तरह का शुभ और मांगलिक कार्य करने से बचना होता है वरना वंश व मान सम्मान की हानि का सामना करना पड़ता है। मार्गशीर्ष में कपूर जलाकर तुलसी की परिक्रमा करना शुभ माना जाता है इससे बरकत आती है।


