Samachar Nama
×

Magh Purnima 2024 माघी पूर्णिमा पर जरूर करें ये 3 काम, व्यापार में मिलेगी शीघ्रता से उन्नति 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार आता है अभी माघ का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस दिन स्नान दानए पूजा पाठ और तप जप का विधान होता है। मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन अगर पवित्र नदी में स्नान किया जाए तो पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और भाग्य का भी सहयोग मिलेगा।

Magh purnima 2024 do these work on magh purnima 

माघी पूर्णिमा को आर्थिक पक्ष मजबूत करने का शुभ अवसर भी माना गया है इस बार माघ पूर्णिमा 23 फरवरी को पड़ रही है इस दिन कुछ विशेष कार्यों को करने से कारोबार और नौकरी में तरक्की मिलती है साथ ही भाग्य का भी सहयोग प्राप्त होता है। 

Magh purnima 2024 do these work on magh purnima 

माघी पूर्णिमा पर करें ये काम-
माघ मास की पूर्णिमा पर किसी नए कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं इससे निश्चित ही आपको लाभ की प्राप्ति होगी। ऐसा करने से व्यापार शीघ्रता से उन्नति करता है और हानि पैदा करने वाले दोष भी उत्पन्न नहीं होते हैं।

Magh purnima 2024 do these work on magh purnima 

वही अगर आप नए घर को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इस दिन आप कर सकते हैं माना जाता है कि माघ पूर्णिमा के दिन नया घर खरीदने से चंद्रमा, शुक्र, गुरु और मंगल के साथ ही सभी ग्रहों की कृपा प्राप्त होती है। वही अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो इसके लिए माघ पूर्णिमा शुभ दिन है मान्यता है कि इस शुभ दिन पर नई नौकरी की शुरुआत करना लाभकारी होता है ऐसा करने से तरक्की अधिक मिलती है। 

Magh purnima 2024 do these work on magh purnima 

Share this story