Samachar Nama
×

रोजाना शाम के वक्त ऐसे जलाएं दीपक, घर में हमेशा रहेगी खुशहाली और बरकत 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते समय दीपक जलाना शुभ माना गया है मान्यता है कि घर में रोजाना दीपक जलाने से सकारात्मकता का संचार होता है और नकारात्मकता खत्म हो जाती है अधिकतर लोग शाम के समय भी घर के मंदिर, द्वार आदि जगहों पर दीपक जलाते हैं

add these things in oil while lighting in the every evening

ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें डालकर दीपक जलाने से घर में बरकत हमेशा बनी रहती है साथ ही माता लक्ष्मी का भी वास होता है तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी चीज़ है। 

add these things in oil while lighting in the every evening

दीपक के आसान उपाय—
ज्योतिष अनुसार तिल का संबंध पितरों और शनिदेव से होता है ऐसे में अगर रोजाना शाम के समय तेल में तिल मिलाकर दीपक जलाने से पितृ प्रसन्न हो जाते हैं और कृपा करते हैं इसके साथ ही शनिदेव का भी आशीर्वाद परिवार पर बना रहता है और कार्यों में बाधा नहीं आती है। 

add these things in oil while lighting in the every evening
कपूर का संबंध शुक्र ग्रह से होता है ऐसे में शाम के समय तेल में कपूर मिलाकर जलाने से कुंडली का शुक्र मजबूत होकर शुभ फल प्रदान करता है और सौभाग्य, सुंदरता व संपन्नता की प्राप्ति होती हैं। लौंग का संबंध राहु और केतु से माना गया है ऐसे में अगर तेल में लौंग मिलाकर जलाया जाए तो इससे राहु के दुष्प्रभाव कम हो जाते हैं और राहु केतु की शुभता कुंडली में बढ़ती है। इसके अलावा तेजपत्ते का संबंध भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी से होता है शाम के समय अगर तेल में तेजपत्ता डालकर दीपक जलाया जाए तो भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।


add these things in oil while lighting in the every evening

Share this story