Samachar Nama
×

अमावस्या पर साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन चीजों के दान से मिलेगा बेहिसाब धन-वैभव 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में ग्रहण को अहम घटना बताया गया है जो कि शुभ नहीं मानी जाती है। ग्रहण काल को लेकर कई सारे नियमों का पालन करना होता है। इस साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर दिन बुधवार यानी आज लग रहा है और इसी दिन पितृपक्ष का समापन यानी पितरों की विदाई का दिन सर्व पितृ अमावस्या मनाई जा रही है मान्यता है कि इस दिन पूर्वजों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है और साधक को सुख की प्राप्ति होती है।

Donate these things after surya grahan 

आपको बता दें कि साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण आश्विन माह की अमावस्या 2 अक्टूबर को है और इसी रात सूर्य ग्रहण भी लगेगा। सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात को शुरू होगा और मध्यरात्रि करीब 3 बजे तक चलेगा। ऐसे में अगले दिन शारदीय नवरात्रि का आरंभ हो जाएगा। इस दिन कलश स्थापना करना उत्तम रहेगा।

Donate these things after surya grahan 

इस साल का सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई हीं देगा। ऐसे में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। लेकिन सूय ग्रहण के बाद स्नान और दान करना जरूरी है इससे ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि इस दौरान किन चीजों का दान करना लाभकारी होगा। 

Donate these things after surya grahan 

सूर्य ग्रहण के बाद करें इन चीजों का दान—
ज्योतिष अनुसार सूर्य ग्रहण के समापन के बाद घर की साफ सफाई करके झाड़ू लगाएं। इसके बाद घर में गंगाजल का छिड़काव करें। अपनी इच्छा अनुसार गरीबों और जरूरतमंदों को दान करें इस दिन चना, गेहूं, गुड़, केले, दूध, फल और दाल आदि का दान करना शुभ रहेगा। इसके अलावा इस दिन धन का दान भी किया जा सकता है ऐसा करने से सफलता मिलती है इस दिन वस्त्रों का दान देना भी अच्छा माना जाता है ऐसा करने से सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है। 

Donate these things after surya grahan 

Share this story