Samachar Nama
×

कुंडली का गुरु चांडाल दोष कर देता है जीवन तबाह, इन उपायों को करने से मिलेगी मुक्ति

guru chandal yog in kundli guru chandal dosh upay

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में कुंडली और ग्रह नक्षत्रों का विशेष महत्व होता हैं व्यक्ति की कुंडली में कई शुभ और अशुभ योग बनते हैं ये योग ग्रहों के संयोग से बनते हैं शुभ योग का जीवन पर सकारात्मक असर होता हैं वही अशुभ योग जीवन में कई मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। ऐसा ही एक योग गुरु, राहु और केतु के मिलने से बनता है इसे गुरु चांडाल योग कहा जाता हैं कुंडली का गुरु चांडाल दोष के क्या नुकसान है और इसे शांत करने के लिए क्या करना चाहिए आज हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

guru chandal yog in kundli guru chandal dosh upay

अगर कुंडली के पहले घर में गुरु और राहु एक साथ बैठे होते हैं तो व्यक्ति का चरित्र संदिग्ध होने लगता है साथ ही व्यक्ति अनैतिक रुप से धन कमाने में लगा रहता हैं अगर कुंडली के दूसरे घर में गुरु चांडाल योग बनता है तो ऐसे में जातक धनवान तो होता हैं

guru chandal yog in kundli guru chandal dosh upay

मगर भोग विलास में धन खर्च करता है इसके अलावा गुरु कमजोर होने से जातक नशे में डूबा रहता हैं। कुंडली के तीसरे घर में गुरु और राहु के मिलने से इंसान पराक्रमी और साहसी होता हैं मगर गलत कार्यों में कुख्यात हो जाता है साथ ही व्यक्ति सट्टे, जुए आदि से धन कमाने की कोशिश करता हैं। 

guru chandal yog in kundli guru chandal dosh upay

जानिए अचूक उपाय—
गुरु चांडाल दोष से छूटकारा पाने के लिए जातक को गुरु और राहु का शांति पाठ करवाएं। इसके अलावा माता पिता की सेवा करनी चाहिए घर या किसी मंदिर में भगवान श्री विष्णु की पूजा करने से गुरु चांडाल दोष का नकारात्मक प्रभाव कम हो जाता हैं सोमवार के दिन दो मुखी रुद्राक्ष धारण करना भी लाभकारी होता हैं साथ ही भगवान श्री गणेश की नियमित पूजा गुरु चांडाल दोष से छुटकारा दिलाता हैं बृहस्पति मंत्र 'ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं सः गुरवे नमः' का रोजाना जाप करना चाहिए। 

guru chandal yog in kundli guru chandal dosh upay

Share this story