काला धागा बांध लें पैर के अंगूठे में फिर देखे इसका चमत्कार
जयपुर। वर्तमान समय में हम अक्सर लडकियां को फैशन में पैर में या पैर के अंगूठे में काला धागा बाध लेती है। इसके साथ ही ऐसा माना जाता है कि काला धागा हाथ, पैर, गला या अन्य जगहों पर बंधा हुआ होने से नजरदोष नहीं लगता। लेकिन आज हम इस लेख में काला धागा बाधने के फायदे के बारे में बता रहें हैं।

शास्त्रों में काले धागे को लेकर कई सारे लाभ बताए गये हैं जिनका लाभ कोई भी व्यक्ति आसानी से ले सकता है। इसके लिए हमें दाहिने पैर के अंगूठे में काले धागे को बांधना होगा, इसका एक लाभ शरीर को रोगों से दूर रखने का भी है। कहते हैं कि जिन लोगों को नाभ रोग होता है वह अगर अपने दाहिने पैर के अंगूठे में काला धागा बांध ले तो उन्हें लाभ मिलता है।

शरीर मे बहुत सी नसें अलग अलग बॉडी पार्ट से जुडी हुई होती है जिनमे से एक पैर के अंगूठे से सीधे नाभि से जुडी हुई होती है इसलिए इस पर काला धागा बांधने से नसों को कंट्रोल में रखती है और नाभ जैसी बीमारी से छुटकारा दिलाता है।

ऐसा माना जाता है जिन लोगो को पेट में दर्द रहता है उन लोगो को यह काला धागा बाधना चाहिए जिससे दर्द कंट्रोल में रहता है। इस धागे की मद्द से नाभ रोग से भी बचाव होता है।

